महाराष्ट्र : मंत्रियों में एनसीपी के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल को शामिल नहीं किया; समर्थकों में गुस्सा
Maharashtra: Senior NCP leader Chhagan Bhujbal not included in ministers; supporters angry
महाराष्ट्र सरकार के मंत्रिमंडल में जगह नहीं दिए जाने पर एनसीपी के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल के समर्थकों ने जमकर हंगामा किया. नासिक में भुजबल समर्थकों ने एनसीपी ऑफिस के बाहर टायर जलाया. रविवार को सीएम देवेंद्र फडणवीस कैबिनेट के मंत्रियों ने शपथ ली. महायुति की नई सरकार में 39 मंत्री बनाए गए हैं. इसमें 19 मंत्री बीजेपी के कोटे से, 11 मंत्री शिवसेना शिंदे गुट के कोटे से जबकि नौ मंत्री एनसीपी अजित पवार के कोटे से बनाए गए हैं.
मुंबई : महाराष्ट्र सरकार के मंत्रिमंडल में जगह नहीं दिए जाने पर एनसीपी के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल के समर्थकों ने जमकर हंगामा किया. नासिक में भुजबल समर्थकों ने एनसीपी ऑफिस के बाहर टायर जलाया. रविवार को सीएम देवेंद्र फडणवीस कैबिनेट के मंत्रियों ने शपथ ली. महायुति की नई सरकार में 39 मंत्री बनाए गए हैं. इसमें 19 मंत्री बीजेपी के कोटे से, 11 मंत्री शिवसेना शिंदे गुट के कोटे से जबकि नौ मंत्री एनसीपी अजित पवार के कोटे से बनाए गए हैं. इन नौ मंत्रियों में एनसीपी के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल को शामिल नहीं किया गया. इसी बात से उनके समर्थकों में गुस्सा है.
इससे पहले छगन भुजबल ने नागपुर में रविवार को पार्टी की बैठक से भी किनारा किया. भुजबल होटल में ही रहे. हालांकि उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किए जाने के सवाल पर कोई जवाब नहीं दिया.
ढाई साल बाद दूसरे विधायकों को मौका देंगे- अजित पवार
उधर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी प्रमुख अजित पवार से जब सवाल छगन भुजबल को कैबिनेट में जगह नहीं देने पर सवाल किया तो फिलहाल उन्होंने इस पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. हालांकि अजित पवार ने ये साफ कर दिया कि उनकी पार्टी के जितने विधायकों को मंत्री बनाया गया है वह ढाई साल तक ही सरकार में रहेंगे. ढाई साल बाद दूसरे विधायकों को मौका दिया जाएगा.
एनसीपी के किन-किन विधायकों ने शपथ ली
एनसीपी के 9 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है. इनमें हसन मुश्रीफ, धनंजय मुंडे, दत्तात्रय भरणे, अदिति तटकरे को मंत्री बनाया गया है. इसके साथ ही पार्टी के विधायक माणिकराव कोकाटे, नरहरि झिरवाल, मकरंद जाधव पाटिल, बाबासाहेब पाटिल, इंद्रनील नाइक को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है. महाराष्ट्र में 23 नवंबर को विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए गए थे. महायुति गठबंधन को राज्य की 288 में से 230 सीटों पर शानदार जीत मिली थी.
Comment List