दिवाली पर वानखेडे पहुंचे राउत के घर... BJP विधायक बोले, दोनों ही आरोपी

Raut's house reached Wankhede on Diwali... BJP MLA said, both the accused

दिवाली पर वानखेडे पहुंचे राउत के घर... BJP विधायक बोले, दोनों ही आरोपी

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीवी) के पूर्व संचालक समीर वानखेडे ने दिवाली के दिन शिवसेना उद्धव गुट के नेता और सांसद संजय राउत के घर जाकर उनसे मुलाकात की। दोनों की मुलाकात पर बीजेपी विधायक ने आपत्ति जताई है। रविवार को दिवाली के उपलक्ष में भांडुप में आयोजित एक कार्यक्रम में समीर वानखेडे और संजय राउत एक साथ थे।

मुंबई : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीवी) के पूर्व संचालक समीर वानखेडे ने दिवाली के दिन शिवसेना उद्धव गुट के नेता और सांसद संजय राउत के घर जाकर उनसे मुलाकात की। दोनों की मुलाकात पर बीजेपी विधायक ने आपत्ति जताई है। रविवार को दिवाली के उपलक्ष में भांडुप में आयोजित एक कार्यक्रम में समीर वानखेडे और संजय राउत एक साथ थे।

इसके बाद वानखेडे, राउत के घर गए और उन्हें दिवाली की शुभकामनाएं दीं। इन दोनों की मुलाकात पर टिप्पणी करते हुए बीजेपी के विधान परिषद विधायक प्रवीण दरेकर ने कहा कि अगर संजय राउत और समीर वानखेडे राजनीति की दिशा तय करने लगे तो इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या है? दोनों ही आरोपी हैं। मुझे लगता है दोनों के वीच मुकदमों से वचने को लेकर चर्चा हुई होगी।

Read More महाराष्ट्र में अब मंदिरों की तरह मस्जिद और चर्च भी सरकार के नियंत्रण में आ सकते हैं - राहुल नार्वेकर