इम्तियाज जलील के नाम पर मुहर; एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने किया एलान
Seal in the name of Imtiaz Jalil; announcement of candidate

औरंगाबाद; औरंगाबाद सीट से एआईएमआईएम इम्तियाज जलील को टिकट देने जा रही है. इसका एलान खुद पार्टी अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने किया है. ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के नेता इम्तियाज जलील ने कुछ दिन पहले अपने एक बयान में कहा था, पार्टी ने उम्मीदवारों को मैदान में उतारने के लिए महाराष्ट्र में छह लोकसभा सीटों की पहचान की है.
औरंगाबाद; औरंगाबाद सीट से एआईएमआईएम इम्तियाज जलील को टिकट देने जा रही है. इसका एलान खुद पार्टी अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने किया है. ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के नेता इम्तियाज जलील ने कुछ दिन पहले अपने एक बयान में कहा था, पार्टी ने उम्मीदवारों को मैदान में उतारने के लिए महाराष्ट्र में छह लोकसभा सीटों की पहचान की है. छत्रपति संभाजीनगर (पूर्व में औरंगाबाद) से सांसद और पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख जलील ने हालांकि इन छह सीटों का विवरण नहीं दिया. उन्होंने यह भी कहा कहा था कि एक-दो दिन में यह स्पष्ट हो जाएगा कि वह आगामी चुनाव कहां से लड़ेंगे. इस बीच ओवैसी ने उनके नाम की घोषणा औरंगाबाद सीट से कर दी है.
इससे पहले, जलील ने पार्टी से उन्हें मुंबई की एक सीट से नामांकित करने के लिए कहा था और दावा किया था कि छत्रपति संभाजीनगर सीट असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली एआईएमआईएम के लिए एक सुरक्षित दांव है.
औरंगाबाद से मौजूदा सांसद इम्तियाज जलील सैयद ने 2019 के लोकसभा चुनाव में 3,89,042 वोट हासिल किए थे और शिवसेना के चंद्रकांत खैरे के खिलाफ 4,492 वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी. औरंगाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कई विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं, जिनमें औरंगाबाद पूर्व, गंगापुर, वैजापुर, औरंगाबाद मध्य, औरंगाबाद पश्चिम (एससी) शामिल हैं.
लोकसभा चुनाव 2019 में औरंगाबाद सीट से एआईएमआईएम और शिवसेना के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला था. ओवैसी की पार्टी नेता इम्तियाज जलील ने शिवसेना उम्मीदवार को बहुत करीबी मुकाबला में हराया था.
Today's E Newspaper
Video
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List