मुंबई के वडाला में इमारत में 26वीं मंजिल पर लगी आग... किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं

Fire breaks out on 26th floor of building in Wadala, Mumbai... No casualty reported

मुंबई के वडाला में इमारत में 26वीं मंजिल पर लगी आग... किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं

इमारत की 26वीं मंजिल पर धुआं निकलने की सूचना मिली थी, जिसकी कुल ऊंचाई जमीनी स्तर से अड़तीस मंजिल है। अधिकारी ने कहा, एमएफबी ने रात 11:23 बजे लेवल-1 आपातकाल की घोषणा की। अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पाने के प्रयास फिलहाल जारी हैं, चार दमकल गाड़ियां और एक एम्बुलेंस घटनास्थल पर मौजूद है।

मुंबई : मुंबई के वडाला इलाके में शुक्रवार रात 11 बजे एक ऊंची इमारत में आग लग गई. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि घटना में किसी के घायल होने या हताहत होने की सूचना नहीं है। मुंबई फायर ब्रिगेड (एमएफबी) के एक अधिकारी के मुताबिक, आग वडाला में दोस्ती एम्ब्रोसिया बिल्डिंग में लगी।

इमारत की 26वीं मंजिल पर धुआं निकलने की सूचना मिली थी, जिसकी कुल ऊंचाई जमीनी स्तर से अड़तीस मंजिल है। अधिकारी ने कहा, एमएफबी ने रात 11:23 बजे लेवल-1 आपातकाल की घोषणा की। अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पाने के प्रयास फिलहाल जारी हैं, चार दमकल गाड़ियां और एक एम्बुलेंस घटनास्थल पर मौजूद है।

Read More ठाणे : एंटी नारकोटिक्स इन एक्शन... दो अलग अलग मामलों में लगभग 11 लाख के अम्लीय पदार्थ जब्त !