भारत ने चीन को दिखाई औकात... बीजिंग को पछाड़ मुंबई बना एशिया में नंबर 1

India showed its worth to China...Mumbai beats Beijing and becomes number 1 in Asia

भारत ने चीन को दिखाई औकात... बीजिंग को पछाड़ मुंबई बना एशिया में नंबर 1

मुंबई के बिलेनियर एलीट में, रियल एस्टेट दिग्गज मंगल प्रभात लोढ़ा और परिवार की नेटवर्थ में सबसे ज्यादा 116 फीसदी का इजाफा देखने को मिला. वैसे ग्लोबली, भारतीय अरबपतियों की रैंकिंग में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिले. मुकेश अंबानी ने 10वें स्थान पर अपनी मजबूत स्थिति बरकरार रखी है, जिसका श्रेय काफी हद तक रिलायंस इंडस्ट्रीज की सफलता को जाता है. नेटवर्थ में इजाफा होने के कारण गौतम अडानी आठ स्थान ऊपर चढ़कर 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

इकोनॉमी हो या फिर मैन्युफैक्चरिंग या निवेश का मोर्चा हो. चीन लगातार भारत से पिछड़ता जा रहा है. अब भारत ने एक और मोर्चे पर चीन को मात दी है. इस बार ये मात अरबपतियों की संख्या को लेकर है. भारत के मुंबई शहर ने बिजिंग को पछाड़कर पहली बार एशिया में नंबर 1 की कुर्सी हासिल की है. अब एशिया में सबसे ज्यादा अरबपति बीजिंग में नहीं बल्कि मुंबई में है. इस मामले में मुंबई अब दुनिया का तीसरा बड़ा शहर बन गया है. उससे आगे न्यूयॉर्क और लंदन है.

हुरुन रिसर्च की 2024 ग्लोबल रिच लिस्ट के अनुसार, मुंबई पहली बार बीजिंग को पीछे छोड़ते हुए एशिया के सबसे बड़े बिलेनियर सेंटर के रूप में उभरा है. भारत की फाइनेंशियल कैपिटल में अब 92 अरबपति हैं, जो बीजिंग के 91 अरबपतियों से आगे निकल गए हैं, इसके बावजूद चीन में भारत के 271 की तुलना में 814 अरबपतियों की संख्या अधिक है. खास बात तो ये है कि अरबपतियों के मामले में मुंबई अब दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा शहर बन चुका है. सबसे ऊपर न्यूयॉर्क शहर है, जहां पर 119 अरबपति रहते हैं. उसके बाद नंबर लंदन का है, जहां पर 97 अरबपति हैं.

पिछले साल महाराष्ट्र के इस बड़े शहर में पिछले साल 26 नए अरबपति को शामिल हुए. जिससे इस शहर में रहने वाले कुन अरबपतियों की कुल नेटवर्थ 445 बिलियन डॉलर हो गई. जो पिछले वर्ष की तुलना में 47 फीसदी ज्यादा है. इसके विपरीत, बीजिंग की कुल अरबपतियों की संपत्ति 265 अरब डॉलर है, जिसमें पिछले साल के मुकाबले 28 फीसदी की कमी देखी गई है. मुंबई के अरबपतियों की नेटवर्थ में इजाफा करने वाले सेक्टर्स में एनर्जी और फार्मास्यूटिकल्स शामिल हैं, जिनमें मुकेश अंबानी जैसे बिजनेस टाइकून की दौलत में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला.

मुंबई के बिलेनियर एलीट में, रियल एस्टेट दिग्गज मंगल प्रभात लोढ़ा और परिवार की नेटवर्थ में सबसे ज्यादा 116 फीसदी का इजाफा देखने को मिला. वैसे ग्लोबली, भारतीय अरबपतियों की रैंकिंग में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिले. मुकेश अंबानी ने 10वें स्थान पर अपनी मजबूत स्थिति बरकरार रखी है, जिसका श्रेय काफी हद तक रिलायंस इंडस्ट्रीज की सफलता को जाता है. नेटवर्थ में इजाफा होने के कारण गौतम अडानी आठ स्थान ऊपर चढ़कर 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

सन फार्मास्यूटिकल्स के दिलीप सांघवी और कुमार मंगलम बिड़ला की नेटवर्थ बढ़ी है. एचसीएल के शिव नादर और परिवार की नेटवर्थ और ग्लोबल रैंकिंग में इजाफा देखने को मिला है. शिव नादर 16 स्थान ऊपर चढ़कर 34वें स्थान पर पहुंच गए. इसके विपरीत, सीरम इंस्टीट्यूट के साइरस एस पूनावाला 9 स्थान गिरकर 55वें स्थान पर आ गए. इस बीच, डीमार्ट की सफलता से राधाकिशन दमानी की लगातार संपत्ति में वृद्धि हुई है, जिससे वह आठ पायदान ऊपर चढ़कर ग्लोबल लेवल पर 100वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

Read More मुंबई: बैंकॉक से 15.92 करोड़ रुपये की हाइड्रोपोनिक वीड की तस्करी करने के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार

 

Read More मुंबई : टोरेस कंपनी घोटाले का मामला 1000 करोड़ रुपए से अधिक; 

Post Comment

Comment List

Advertisement

Sabri Human Welfare Foundation

Join Us on Social Media

Latest News

मुंबई समेत अब राज्यभर में बाइक टैक्सी के लिए बनी नियमावली... मुंबई समेत अब राज्यभर में बाइक टैक्सी के लिए बनी नियमावली...
एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, अस्पताल आदि के लिए बुक की गई टैक्सी रद्द करने पर कुल दंड की पांच गुना राशि...
ठाणे : अवैध रूप से रहने वाले बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ ऑपरेशन जारी... 3 और महिला गिरफ्तार
सीएम फडणवीस ने एनसीपी के मंत्रियों के फैसले किए रद्द, अजित पवार नाराज...
मुंबई के मानखुर्द इलाके में 17 साल के नाबालिग ने चाकू की नोक पर किया महिला का बलात्कार... आरोपी गिरफ्तार
सरपंच संतोष देशमुख की क्रूर हत्या; चाहे कोई भी हो, कार्रवाई की जाएगी - अजीत पवार
मुंबई: बैंकॉक से 15.92 करोड़ रुपये की हाइड्रोपोनिक वीड की तस्करी करने के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार
मुंबई : ईडी ने 38 करोड़ रुपये के टोरेस निवेश “धोखाधड़ी” की जांच के लिए मामला दर्ज किया 

Advertisement

Sabri Human Welfare Foundation

Join Us on Social Media