राकांपा की तरफ से 37 स्टार प्रचारकों की घोषणा; राष्ट्रीय महासचिव एस आर कोहली ने पार्टी की ओर से की सूची जारी की
NCP announces 37 star campaigners; National General Secretary S R Kohli released the list on behalf of the party.

मुंबई। महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के लिए अजित पवार गुट (Ajit Pawar faction) की राकांपा की तरफ से 37 स्टार प्रचारकों की घोषणा (Announcement of 37 star campaigners) की गई है।
मुंबई। महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के लिए अजित पवार गुट (Ajit Pawar faction) की राकांपा की तरफ से 37 स्टार प्रचारकों की घोषणा (Announcement of 37 star campaigners) की गई है। राष्ट्रीय महासचिव एस आर कोहली ने पार्टी की ओर से की सूची जारी।
प्रचारकों की सूची में राष्ट्रीय अध्यक्ष अजित पवार, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल, प्रदेश अध्यक्ष और सांसद सुनील तटकरे, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल, सहकारिता मंत्री दिलीप वलसे पाटिल, विधान परिषद के पूर्व अध्यक्ष रामराजे नाइक निंबालकर, कृषि मंत्री धनंजय मुंडे, चिकित्सा शिक्षा मंत्री हसन मुश्रीफ खाद्य एवं औषधि प्रशासन मंत्री धर्मरावबाबा अत्राम, राहत एवं पुनर्वास मंत्री अनिल पाटिल, विधानसभा उपाध्यक्ष नरहरी झिरवल, खेल मंत्री संजय बनसोडे़, महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिती तटकरे,
पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध मोहिते, राष्ट्रीय महासचिव बृजमोहन श्रीवास्तव, केके शर्मा, सैयद जलालुद्दीन, पूर्व राज्य मंत्री बाबा सिद्दीकी, राज्य महिला अध्यक्ष रूपाली चाकणकर, विधायक और राज्य प्रवक्ता अमोल मिटकरी, विधायक सुनील टिंगरे, विधायक इंद्रनील नाइक, विधायक सुनील शेलके, विधायक विक्रम काले, विधायक चेतन तुपे, विधायक नितीन पवार, पूर्व मंत्री डॉ. राजेंद्र शिंगणे, पूर्व मंत्री विधायक दत्तमामा भरणे, विधायक सतीश चव्हाण, मुख्य प्रवक्ता उमेश पाटिल, मुंबई मंडल अध्यक्ष समीर भुजबल, पूर्व विधायक अमर सिंह पंडित, प्रदेश महासचिव नजीब मुल्ला, प्रदेश युवा अध्यक्ष सूरज चव्हाण, ओबीसी सेल के प्रदेश अध्यक्ष कल्याण अखाड़े , सामाजिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुनील मगरे, और प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ इदरीस नाइकवाड़ी आदि शामिल है।
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News
.jpg)
Comment List