मुंबई/ वनराई में खाना न मिलने से कुत्तों की मौत पुलिस ने दर्ज की शिकायत...
Mumbai/ Dogs died due to lack of food in Vanrai, police registered a complaint...
वनराई पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता महिला ने आरोप लगाया है कि मैनेंमेंट में कार्यरत मिनी और सुरक्षा रक्षक मौर्या नामक शख्स ने उन्हें नेस्को कंपाउंड में मौजूद कुत्तों को खाना डालने से रोका, ऐसे में वहां मौजूद करीब 26 कुत्तों की मृत्यु हो गई। जानकारी पाल के लीगल टीम के सदस्य रोशन पाठक को दी गई।
मुंबई : मुंबई पुलिस में कार्यरत सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर सुधीर कुडालकर द्वारा पाल नामक संस्था जानवरों की मदद के लिए शुरू की गई है। पाल लीगल टीम संस्था के सदस्य और सलाहकार रोशन पाठक ने नेस्को प्राधिकरण के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया है। वजह है वहां पर पाले गए कुत्तों की मृत्यु, जिसकी शिकायत की गई और फिर मामले में एफआईआर दर्ज किया गया है।
वनराई पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता महिला ने आरोप लगाया है कि मैनेंमेंट में कार्यरत मिनी और सुरक्षा रक्षक मौर्या नामक शख्स ने उन्हें नेस्को कंपाउंड में मौजूद कुत्तों को खाना डालने से रोका, ऐसे में वहां मौजूद करीब 26 कुत्तों की मृत्यु हो गई। जानकारी पाल के लीगल टीम के सदस्य रोशन पाठक को दी गई।
जिन्होंने संबंधित मामले को संज्ञान में लेते हुए थाने में पहुंचे और संबंधित मामले की लीगल पॉइंट समझाकर उनपर एफआईआर दर्ज करवाया है। पुलिस ने बीएनएस की धारा 325, 351(2) और प्राणी संरक्षण कानून 11(1) (1) के तहत एफआईआर दर्ज किया है। अधिकारी ने बताया कि एक महिला थी जो नेस्को मेम मौजूद कुत्तों को खाना खिलाने जाया करती थी। लेकिन उसे नेस्को में जाने से ही रोक दिया गया। जिस वजज से कुत्तों की मृत्यु हो गई।
Comment List