मुंबई में हीरा कारोबारी की BMW ने मजदूर को कुचला... कोस्टल रोड पर कर रहा था काम
In Mumbai, a diamond trader's BMW crushed a labourer... he was working on the coastal road
मुंबई में एकबार फिर लापरवाही से वाहन चलाने का मामला सामने आया है जिसमें एक बीएमडब्ल्यू कार ने एक कामगार को कुचल दिया है. इस घटना में उसकी मौत हो गई. यह कार हीरे का कारोबार करने वाला एक व्यक्ति चला रहा था. यह घटना मुंबई के वर्ली में कोस्टल रोड पर हुई है. पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि दुर्घटना सोमवार शाम को कोस्टल रोड के दक्षिणी कॉरिडोर पर हुई.
मुंबई : मुंबई में एकबार फिर लापरवाही से वाहन चलाने का मामला सामने आया है जिसमें एक बीएमडब्ल्यू कार ने एक कामगार को कुचल दिया है. इस घटना में उसकी मौत हो गई. यह कार हीरे का कारोबार करने वाला एक व्यक्ति चला रहा था. यह घटना मुंबई के वर्ली में कोस्टल रोड पर हुई है. पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि दुर्घटना सोमवार शाम को कोस्टल रोड के दक्षिणी कॉरिडोर पर हुई.
अधिकारी ने बताया कि यह कोस्टल रोड पर पहली घटना है जिसमें पीड़ित की मौत हो गई है. निर्माण स्थल पर वायरमैन का काम करने वाले कश्मीर मिसा सिंह के साथी ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में कराई. आरोपी की पहचान राहिल हिमांशु मेहता (45) के रूप में हुई है जो कि वर्ली का रहने वाला है.
मृतक के मित्र पिंटू कुमार ठाकुर ने अपनी शिकायत में कहा है कि वे कोस्टल रोड पर सोमवार को अपना-अपना काम कर रहे थे. तभी शाम सात बजे के करीब कश्मीर सिंह कॉरिडोर के उत्तर की दिशा में खड़ा था. दोनों ही तरफ से उस वक्त वाहनों का आवागमन जारी था. अचानक दक्षिणी कॉरिडोर पर तेज आवाज ने सबका ध्यान खींचा. सभी घटना स्थल की ओर पहुंचे और देखा कि नीले रंग की बीएमडब्ल्यू कार सड़क किनारे खड़ी है जबकि कश्मीर सड़क के बीचोंबीच पड़ा हुआ है.
पुलिस ने बताया कि कश्मीर को भाटिया अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम ने बीएमडब्ल्यू कार के ड्राइवर को अपनी हिरासत में ले लिया. बताया जा रहा है कि कश्मीर सिंह और पिंटू एक साथ ही जिजामाता नगर इलाके में रहते थे.
पिंटू की शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 106(1) और 281 के तहत केस दर्ज कर लिया है. इसके अलावा मोटर व्हीकल एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत भी आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Comment List