वसई : रेलवे सुरक्षा बल ने 40 वर्षीय शातिर मोबाइल चोर को किया गिरफ्तार

Vasai: Railway Protection Force arrested a 40-year-old vicious mobile thief

वसई : रेलवे सुरक्षा बल ने 40 वर्षीय शातिर मोबाइल चोर को किया गिरफ्तार

वसई पश्चिम रेलवे अंतर्गत रेलवे स्टेशनों पर बढ़ती मोबाइल चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु नालासोपारा रेलवे सुरक्षा बल ने रंगे हाथ एक 40 वर्षीय शातिर मोबाइल चोर को गिरफ्तार को गिरफ्तार कर, उसे जीआरपी वसई के हवाले किया है। चोर की गिर फ्तारी से आरपीएफ ने 5 मोबाइल (46000 रुपये) चोरी का खुलासा किया हैं।

वसई : वसई पश्चिम रेलवे अंतर्गत रेलवे स्टेशनों पर बढ़ती मोबाइल चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु नालासोपारा रेलवे सुरक्षा बल ने रंगे हाथ एक 40 वर्षीय शातिर मोबाइल चोर को गिरफ्तार को गिरफ्तार कर, उसे जीआरपी वसई के हवाले किया है। चोर की गिर फ्तारी से आरपीएफ ने 5 मोबाइल (46000 रुपये) चोरी का खुलासा किया हैं।

यह कार्रवाई नालासोपारा रेलवे स्टेशन के आरपीएफ निरीक्षक लोकेश यादव के मार्गदर्शन में आरपीएफ अधिकारी कर्मचारी की टीम ने ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत के की है। मिली जानकारी के अनुसार, नालासोपारा रेलवे स्टेशन परिसर में विभिन्न तारीखों यानी 1 दिसंबर 2023,1 मई 2024 और 1 जून 2024 को मोबाइल चोरी की 3 घटनाएं हुई थीं, जिसमें जीआरपी वसई ने आईपीसी की धारा 379 के तहत आपराधिक मामले दर्ज किया था।

Read More मुंबई : तीन प्रमुख भूखंडों की नीलामी के बीएमसी के प्रस्ताव को बोलीदाताओं से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली

पुलिस ने बताया कि, नालासोपारा आरपीएफ की सी- पीडीएस टीम के एचसी-राकेश कुमार सिंह, सीटी-करिश्ना कुमार सैनी, सीटी-संजय कुमार व अन्य सीसीटीवी के माध्यम से लगातार निगरानी कर रही थी ताकि उप- रोक्त मामलों का पता लगाया जा सके। पुलिस के मुताबिक, सीसीटी- वी एफआरएस के माध्यम से उक्त मामले में संदिग्ध की निगरानी/ निगरानी के दौरान 17 अक्टूबर को नालासोपारा स्टेशन परिसर में एक संदिग्ध की उपस्थिति पाई गई।

Read More मुंबई बनी दुनिया की 5वीं बेस्ट फूड सिटी