महाराष्ट्रः पटरी में फंसा ट्रक, लोको पायलट की सूझबूझ से हादसा बचा
Maharashtra: Truck stuck on track, accident averted due to loco pilot's presence of mind
By Online Desk
On

महाराष्ट्र के जालना जिले में एक बड़ा रेल हादसा होने से बच गया। दरअसल, सरवारी में पटरी को पार करते समय एक ट्रक उसमें फंस गया और तभी मुंबई-नांदेड़ तपोवन एक्सप्रेस आ गई, लेकिन सतर्क लोको पायलट ने समय रहते ट्रेन को रोक लिया। एक अधिकारी ने बताया कि पटरी में ट्रक फंसने पर उसका चालक वाहन छोड़कर भाग गया था।
जालना: महाराष्ट्र के जालना जिले में एक बड़ा रेल हादसा होने से बच गया। दरअसल, सरवारी में पटरी को पार करते समय एक ट्रक उसमें फंस गया और तभी मुंबई-नांदेड़ तपोवन एक्सप्रेस आ गई, लेकिन सतर्क लोको पायलट ने समय रहते ट्रेन को रोक लिया। एक अधिकारी ने बताया कि पटरी में ट्रक फंसने पर उसका चालक वाहन छोड़कर भाग गया था।
बाद में ग्रामीणों की मदद से ट्रक को हटाया गया। रेलवे पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। उसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं।
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News

05 Mar 2025 19:17:35
बृहन्मुंबई नगर निगम ने घोषणा की कि मुंबई में पंजीकृत बेकरी और रेस्तराँ को अब स्वच्छ ईंधन पर स्विच करने...
Comment List