मुंबई की मेट्रो परियोजना को 1255.06 करोड़ आवंटित; मोदी 3.0 के बजट में महाराष्ट्र को बड़ी सौगात
1255.06 crore allocated to Mumbai Metro project; Maharashtra gets a big gift in Modi 3.0 budget

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का आम बजट संसद में पेश किया. मोदी 3.0 के बजट में महाराष्ट्र को बड़ी सौगात मिली है. बजट में महाराष्ट्र के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ी घोषणाओं का ऐलान किया. वित्त वर्ष 2025-2026 के लिए पेश बजट में मुंबई की मेट्रो परियोजना को 1255.06 करोड़ आवंटित किए गए. पुणे मेट्रो विस्तार परियोजना के लिए 699.13 करोड़ रुपये देने का वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया.
मुंबई : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का आम बजट संसद में पेश किया. मोदी 3.0 के बजट में महाराष्ट्र को बड़ी सौगात मिली है. बजट में महाराष्ट्र के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ी घोषणाओं का ऐलान किया. वित्त वर्ष 2025-2026 के लिए पेश बजट में मुंबई की मेट्रो परियोजना को 1255.06 करोड़ आवंटित किए गए. पुणे मेट्रो विस्तार परियोजना के लिए 699.13 करोड़ रुपये देने का वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया. मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर के लिए केंद्रीय बजट में 4004.31 करोड़ देने की घोषणा हुई. केंद्रीय वित्त मंत्री ने महाराष्ट्र की ग्रामीण सड़कों पर भी विशेष ध्यान रखा है. ग्रामीण सड़क सुधार परियोजना के तहत 683.51 करोड़ रुपये मिलेंगे.
वित्त मंत्री के पिटारे से निकली सौगात
महत्वाकांक्षी मुंबई शहरी परिवहन परियोजनाओं (एमयूटीपी) के लिए 683.51 करोड़ रुपये दिये जाएंगे. एमएमआर के लिए एकीकृत और हरित यात्री सुविधा पर 792.35 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. आम बजट में महाराष्ट्र कृषि व्यवसाय नेटवर्क परियोजना के लिए 596.57 करोड़ रुपये की घोषणा की गई. केंद्रीय वित्त मंत्री ने नागनदी सुधार परियोजना के लिए 295.64 करोड़ रुपये आवंटित करने का ऐलान किया. आम बजट में खेती किसानी पर भी विशेष ध्यान दिया गया.
महाराष्ट्र के लिए खोला खजाने का मुंह
ऊर्जा कुशल उपसा सिंचाई परियोजना पर 186.44 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. मुला-मुथा नदी संरक्षण के लिए केंद्रीय बजट में 229.94 करोड़ आवंटित किया गया. मोदी 3.0 का बजट महाराष्ट्र की आर्थिक गति को बढ़ावा देने वाला बताया जा रहा है. केंद्रीय बजट में खेती-किसानी से लेकर मिडिल क्लास तक को बड़ी राहत दी गई है. उम्मीद जताई जा रही है कि निर्मला सीतारमण के बजट से महाराष्ट्र वासियों को बड़ा फायदा होगा.
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List