ऐतिहासिक ठाणे स्टेशन पर 11 मंजिली रेलवे इमारत के निर्माण का काम शुरू; बेसमेंट में पार्किंग की सुविधा दी जाएगी
Construction of 11-storey railway building begins at historic Thane station; parking facility to be provided in basement

केंद्र व राज्य सरकार मुंबई एमएमआर में इंफ्रास्ट्रक्चर विकास पर विशेष ध्यान दे रही है। एमएमआर में मेट्रो के साथ साथ रेलवे सुविधाओं के विस्तार पर कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में मुंबई का प्रवेश द्वार कहे जाने वाले ऐतिहासिक ठाणे स्टेशन पर 11 मंजिली रेलवे इमारत के निर्माण का काम शुरू किया गया है। बताया गया है कि यह मुंबई ही नहीं बल्कि देश में रेलवे स्टेशन की सबसे बड़ी मल्टीस्टोरी बिल्डिंग होगी। यहां से सिर्फ ट्रेन ही नहीं बल्कि बस, मेट्रो व अन्य परिवहन सुविधाओं को जोड़ने का प्लान है।
मुंबई: केंद्र व राज्य सरकार मुंबई एमएमआर में इंफ्रास्ट्रक्चर विकास पर विशेष ध्यान दे रही है। एमएमआर में मेट्रो के साथ साथ रेलवे सुविधाओं के विस्तार पर कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में मुंबई का प्रवेश द्वार कहे जाने वाले ऐतिहासिक ठाणे स्टेशन पर 11 मंजिली रेलवे इमारत के निर्माण का काम शुरू किया गया है। बताया गया है कि यह मुंबई ही नहीं बल्कि देश में रेलवे स्टेशन की सबसे बड़ी मल्टीस्टोरी बिल्डिंग होगी। यहां से सिर्फ ट्रेन ही नहीं बल्कि बस, मेट्रो व अन्य परिवहन सुविधाओं को जोड़ने का प्लान है।
गौरतलब है कि देश की पहली यात्री रेल सीएसएमटी (तत्कालीन विक्टोरिया टर्मिनस) और ठाणे के बीच 16 अप्रैल 1853 को चली थी। भारतीय रेलवे ने एक बार फिर अपने अनूठे प्रोजेक्ट के लिए इसी ठाणे स्टेशन का चुनाव किया है। इस 11 मंजिल के रेलवे स्टेशन में मॉल, ऑफिस स्पेस, पार्किंग और रिटेल शॉप भी होंगे। यह एक मल्टीमॉडल ट्रांज़िट हब होगा।
आरएलडीए व टीएमसी का संयुक्त उपक्रम
ठाणे स्टेशन के पूर्व की तरफ प्लेटफॉर्म नंबर 10 ए से जोड़कर 11 मंजिली इमारत का निर्माण आरएलडीए (रेलवे लैंड डेवलपमेंट अथॉरिटी) एवं ठाणे मनपा कर रही है। यह रेलवे स्टेशन सिर्फ कनेक्टिविटी को ही नहीं, बल्कि लोगों की अन्य सुविधाओं व मनोरंजन को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है। यह प्रोजेक्ट रेलवे कनेक्टिविटी बढ़ाने के साथ सरकार के लिए भी फायदेमंद होगा। रेलवे स्टेशन के पास कनेक्टिविटी का पूरा ख्याल रखा गया है, जिसे बस और मेट्रो से भी जोड़ा जाएगा। इस प्रोजेक्ट को 30 जून, 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य है।
9 हजार वर्ग मीटर में डेवलपमेंट
ठाणे रेलवे स्टेशन के पूर्व में प्लेटफॉर्म 10 ए से जोड़कर 9,000 वर्गमीटर एरिया में इस प्रोजेक्ट को डेवलप किया जा रहा है। इसके साथ ही 24,280 वर्गमीटर का लीज स्पेस भी रहेगा। इस जगह को 60 साल की लीज पर देने की योजना है। रेलवे स्टेशन के बेसमेंट में पार्किंग की सुविधा दी जाएगी। इसके साथ ही रेलवे की सभी सुविधाएं यहां दी जाएंगी। इससे जुड़ा ही बस का डेक बनाया जाएगा, जहां से स्थानीय परिवहन की बस पकड़ी जा सकेगी। नीचे के 2 फ्लोर पर यह सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। ऊपर के फ्लोर को कॉमर्शियल यूज के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। इन फ्लोर पर शॉपिंग और रिटेल शॉप बनाई जाएंगी। ऊपर के फ्लोर पर फूड कोर्ट और रेस्तरां भी बनाए जाएंगे। यहां बच्चों के लिए गेमिंग जोन होगा। ऑफिस के लिए भी बड़ा स्पेस तैयार किया जा रहा है। होटल और सर्विस अपार्टमेंट के अलावा यहां पर कोचिंग इंस्टीट्यूट भी बनाया जाएगा।
ईस्टर्न एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगा
इस स्टेशन से ट्रेन के अलावा अन्य परिवहन साधनों की कनेक्टिविटी भी उपलब्ध कराई जाएगी। इस पर 2.24 किलोमीटर का एलिवेटेड रोड बनाया जाएगा, जो ईस्टर्न एक्सप्रेसवे को सीधे रेलवे स्टेशन से जोड़ेगा। गौरतलब है कि ठाणे पश्चिम से पूर्व को स्टेशन तक जोड़ने वाला लगभग 2.50 किमी लंबा निर्माणाधीन उड़ान पुल भी इसी इमारत से सेटिस के माध्यम से जुड़ेगा। प्लेटफॉर्म 10 के पास से बस मूवमेंट के लिए डेक बनाया जाएगा, ताकि यात्रियों को ट्रेन से उतरकर बस पकड़ने के लिए दूर न जाना पड़े। इसके अलावा रिक्शा टैक्सी स्टैंड व अन्य निजी परिवहन की सुविधा भी उपलब्ध होगी। इस बहुउद्देश्यीय प्रोजेक्ट को रेल लैंड डेवलपमेंट अथॉरिटी और ठाणे मनपा मिलकर डेवलप कर रही है।
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List