butt
Mumbai 

धारावी में सिगरेट के बट से पुलिस ने ऐसे सुलझाया मर्डर केस...जानें क्या है पूरा मामला

धारावी में सिगरेट के बट से पुलिस ने ऐसे सुलझाया मर्डर केस...जानें क्या है पूरा मामला धारावी से साल 2010 में एक हत्या की घटना सामने आई थी. जहां आरोपी ने धारावी जंक्शन पर एक टेम्पो में मोहम्मद शेख नाम के व्यक्ति का गला काटकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद पुलिस ने इस हत्या के सिलसिले में शेख के साथ काम करने वाले अकबर खान को गिरफ्तार किया था. हालांकि पुलिस को खान के खिलाफ इस मामले में कोई ठोस सबूत नही मिल पाया था. लेकिन पुलिस को इस पूरी वारदात की खोजबीन में आरोपी का छोड़ा गया एक सिगरेट बट सबूत के तौर पर मिला था. बता दें कि इसी सिगरेट की बट ने पुलिस को हत्यारे तक पहुंचने में काफी मदद की.
Read More...

Advertisement