containing

'जिस थाली में ड्रग्स होगा उसमें करूंगा छेद' - रवि किशन

'जिस थाली में ड्रग्स होगा उसमें करूंगा छेद' - रवि किशन बीजेपी सांसद रवि किशन ने साल 2021 में फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स को लेकर सदन में बयान दिया था. उनके इस बयान के बाद लीजेंड एक्ट्रेस और सासंद जया बच्चन उन पर भड़क गईं थी. जया बच्चन ने उन्हें खूब खरी खोटी भी सुनाई थी. लेकिन अब रवि किशन ने अपने बयान को लेकर सफाई पेश की है और कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से समझा गया था.
Read More...

Advertisement