high stone
Mumbai 

बजरंग दल कार्यकर्ता की धारावी में हत्या, शव यात्रा पर पथराव से भारी तनाव...

बजरंग दल कार्यकर्ता की धारावी में हत्या, शव यात्रा पर पथराव से भारी तनाव... धारावी के राजीव नगर इलाके में रविवार रात दो गुटों के बीच विवाद हो गया. इसी विवाद को सुलझाने गये अरविंद वैश्य की हत्या कर दी गयी. अरविंद के भाई शैलेन्द्र की शिकायत के मुताबिक, रविवार शाम करीब सात बजे अल्लू, आरिफ, शुभम और शेर अली ने सिद्धेश के साथ मारपीट शुरू कर दी. जैसे ही यह विवाद जारी रहता है, अल्लू और उसके साथी सिद्धेश और उसके पिता को पीटना शुरू कर देते हैं. जब अरविंद वहां विवाद सुलझाने गया तो अल्लू और उसके साथियों ने अरविंद की पिटाई कर दी.
Read More...

Advertisement