क्रेमलिन ने कीव की सेना पर लगाया आरोप, रूस ने तेज किया यूक्रेन पर हमला...
Kremlin accuses Kyiv army, Russia intensifies attack on Ukraine
रूसी रक्षा मंत्रालय की तरफ से इस बारे में बयान जारी किया गया है। इस बयान में कहा गया है कि एयर, रॉकेट और आर्टिलरी फोर्सेज यूक्रेनी सेना की सभी यूनिटों पर चौतरफा हमला कर रही हैं।
यूक्रेन :रूसी रक्षा मंत्रालय की तरफ से इस बारे में बयान जारी किया गया है। इस बयान में कहा गया है कि एयर, रॉकेट और आर्टिलरी फोर्सेज यूक्रेनी सेना की सभी यूनिटों पर चौतरफा हमला कर रही हैं। यूक्रेन में पीछे हटने को मजबूर हो रहा रूस अब उसके ऊपर और जोरदार तरीके से हमला कर रहा है। गौरतलब है कि रूस को खारकीव क्षेत्र में यूक्रेन के जबर्दस्त प्रतिरोध के चलते पीछे हटना पड़ा है।
यहां पर रूसी सेना ने मॉस्को की सेना को पीछे धकेलकर फिर से कब्जा कर लिया है। वहीं रूस ने इस इलाके में यूक्रेन द्वारा आम लोगों पर जुल्म ढाने का आरोप भी लगाया है। रूसी रक्षा मंत्रालय ने इस संबंध में बयान जारी किया है।
इसमें कहा गया है कि उसने उत्तरी यूक्रेन के दोनेत्सक इलाके में स्थित स्लोवियांस्क और कोंस्टांटिनोक्व पर जबर्दस्त हमला किया है। इन इलाकों में मॉस्को समर्थित अलगाववादियों का 2014 से ही कब्जा है। हाल के दिनों में यहां पर रूस और यूक्रेन की सेना के बीच जबर्दस्त घमासान हुआ है।
हालांकि पिछले कुछ दिनों से रूस की सेना को यहां पर मुंह की खानी पड़ रही है। इस बीच क्रेमलिन ने कीव की सेना के ऊपर आरोप भी लगाया है। इस आरोप के मुताबिक खारकीव के जिन इलाकों पर यूक्रेन ने फिर से कब्जा कर लिया है, अब वहां के नागरिकों पर जुल्म ढाया जा रहा है।
रूसी प्रेसीडेंट व्लादीमीर पुतिन के प्रवक्ता ने कहा कि खारकीव में आम लोगों के साथ उचित व्यवहार नहीं हो रहा है। दिमित्री पेस्कव ने पत्रकारों से कहा कि यहां पर लोगों को कठोर सजा दी जा रही है। उन्हें टॉर्चर किया जा रहा है। जनता के साथ गलत ढंग से व्यहार किया जा रहा है।
Comment List