रिलीज होगी आयुष्मान खुराना की 'डॉक्टर जी', फैंस का इंतजार जल्द होगा खत्म...
Ayushmann Khurrana's 'Doctor Ji' will be released, the wait of the fans will end soon...

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना जल्द ही बड़े पर्दे पर रकुल प्रीत सिंह के साथ नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का नाम 'डॉक्टर जी' है। दोनों ने इस साल अप्रैल से ही फिल्म की तैयारी शुरू कर दी थी। अब इस फिल्म की रिलीज डेट सामने आ गई है।
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना जल्द ही बड़े पर्दे पर रकुल प्रीत सिंह के साथ नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का नाम 'डॉक्टर जी' है। दोनों ने इस साल अप्रैल से ही फिल्म की तैयारी शुरू कर दी थी। अब इस फिल्म की रिलीज डेट सामने आ गई है।
फिल्म को कैंपस कॉमेडी बताया जा रहा है, जिसमें आयुष्मान एक डॉक्टर की भूमिका निभा रहे हैं। उनके किरदार का नाम डॉ. उदय गुप्ता है। 'डॉक्टर जी' में शेफाली शाह और शीबा चड्ढा भी अहम भूमिका में हैं।
फिल्म के प्लॉट की वजह से इसको लेकर काफी उम्मीदें हैं।
अब एक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म की रिलीज डेट भी फाइनल हो गई है। रिपोर्ट की मानें तो आयुष्मान की यह फिल्म 14 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। बता दें कि फिल्मों के लिहाज से दिवाली एक अच्छा समय माना जाता है।
यही वजह है कि इस त्योहार पर दो बड़ी फिल्में अक्षय कुमार की राम सेतु और अजय देवगन की थैंक गॉड आ रही है। हालांकि 'डॉक्टर जी' को खुद को साबित करने के लिए 10 दिन का समय रहेगा। अगर फिल्म का कंटेंट अच्छा हुआ तो दिवाली के मौके पर इसे भी अच्छा फायदा मिल सकता है।
फिल्म 'डॉक्टर जी' के अलावा रकुल 'थैंक गॉड' का भी हिस्सा हैं, जहां वह एक इंस्पेक्टर की भूमिका में हैं। अक्टूबर महीने में 10 दिनों के भीतर अभिनेत्री की दो बैक टू बैक फिल्में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। गौरतलब है कि आयुष्मान आज यानी 14 सितंबर को अपना जन्मदिन मना रहे हैं और उनकी फिल्म ठीक एक महीने बाद रिलीज होगी।
'डॉक्टर जी' जंगली पिक्चर्स द्वारा निर्मित और अनुभूति कश्यप द्वारा निर्देशित है। फिल्म में आयुष्मान और शेफाली जैसी उम्दा कलाकारों की उपस्थिति की वजह से लोगों की उम्मीदें 'डॉक्टर जी' से काफी ज्यादा बढ़ गई हैं।
Today's E Newspaper
Video
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List