मुंबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सैंडल में छिपाकर केन्या से आई 5 करोड़ की ड्रग्स हुई जब्त
Drugs worth Rs 5 crore seized from Kenya hiding in sandals at Mumbai International Airport

Mumbai International Airport पर कस्टम विभाग ने बीते 29 सितंबर को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 490 ग्राम कोकीन जब्त की है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 4.9 करोड़ रुपए आंकी गई है।
मुंबई : मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने बीते 29 सितंबर को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 490 ग्राम कोकीन जब्त की है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 4.9 करोड़ रुपए आंकी गई है।
कस्टम विभाग के अफसरों की मानें तो यह कोकीन सैंडल के अंदर छिपाकर लाया गया था। इस मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया। जहां उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
कस्टम विभाग ने इस कोकीन को जिस महिला के पास से बरामद किया है। वह इसे केन्या से लेकर आई थी लेकिन वह मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों की नजरों से बच नहीं पाई। महिला ने कोकीन को सैंडल के नीचे एक कैविटी बनाकर छुपा कर रखा था। यह कोकीन फाइन क्वालिटी की बताई जा रही है।
मुंबई के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर ड्रग्स की बरामदगी का यह कोई पहला मामला नहीं है। इसके पहले भी कस्टम विभाग और एयर इंटेलिजेंस यूनिट ऐसे कई नागरिकों को गिरफ्तार कर चुकी है। जो अलग-अलग तरीके से ड्रग्स की स्मगलिंग करते थे।
अक्सर यह पाया जाता है कि ड्रग्स को स्मगलर कभी चप्पल या जूते की सोल में कैविटी बनाकर उसे तस्करी करते हैं। या फिर कभी लगेज में भी कैविटी बनाकर तस्करी को अंजाम दिया जाता है। हालांकि ड्रग तस्कर कस्टम जांच एजेंसियों की पैनी नजरों से बच नहीं पाते और गिरफ्तार कर लिए जाते हैं।
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List