मुंबई कोस्टल रोड योजना २०२३ तक हो जाएगी पूरी...

Mumbai Coastal Road plan to be completed by 2023

मुंबई कोस्टल रोड योजना २०२३ तक हो जाएगी पूरी...

शिवसेना की बहुप्रतीक्षित योजनाओं में से एक Coastal Road योजना २०२३ तक पूरी हो जाएगी और मुंबई के पश्चिमी इलाकों का ट्रैफिक जाम २०२३ के बाद देखने को नहीं मिलेगा। मुंबई मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने शनिवार, १ अक्टूबर को यह दावा किया है कि नवंबर २०२३ तक मुंबई कोस्टल रोड परियोजना पूरी हो जाएगी।

मुंबई : शिवसेना की बहुप्रतीक्षित योजनाओं में से एक Coastal Road योजना २०२३ तक पूरी हो जाएगी और मुंबई के पश्चिमी इलाकों का ट्रैफिक जाम २०२३ के बाद देखने को नहीं मिलेगा। मुंबई मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने शनिवार, १ अक्टूबर को यह दावा किया है कि नवंबर २०२३ तक मुंबई कोस्टल रोड परियोजना पूरी हो जाएगी।

मुंबई Coastal Road प्रोजेक्ट के पूरे होते ही समुद्र कि किनारे-किनारे पूरी पश्चिमी मुंबई जुड़ जाएगी। मुंबई के नरीमन प्वाइंट से होकर यह सड़क बोरीवली तक जाएगी फिर इसे आगे चरणबद्ध तरीके से विरार को जोड़ा जाएगा। भविष्य में यह सड़क अलीबाग से भी जुड़ेगी। सुप्रीम कोर्ट से ग्रीन सिग्नल मिलते ही इस काम में आनेवाली रुकावटें दूर हो गई हैं।

Read More भिवंडी : 24 करोड़ रुपए का जीएसटी रिफंड हड़पने वाला ठग गिरफ्तार

अब कोस्टल रोड के निर्माण के साथ-साथ इस प्रोजेक्ट के तहत अन्य सुविधाओं का भी विस्तार किया जा सकेगा। पहले पर्यावरण को वजह बनाते हुए कुछ एनजीओ द्वारा याचिका दायर कर इसका विरोध किया जा रहा था। इस वजह से प्रोजेक्ट के लटकने की आशंका बढ़ गई थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने संबंधित याचिका पर अपना फैसला सुनाते हुए इससे जुड़ी रुकावटें बहुत हद तक दूर कर दी हैं।

Read More मुंबई : ऐप-आधारित रेंटल सर्विस से किराए पर ली गई हुंडई क्रेटा कार लेकर भाग गया; व्यक्ति की तलाश शुरू

सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले की वजह से अब मनपा को यह काम आगे बढ़ाने में जो रुकावटें पेश आ रही थीं, उनसे छुटकारा मिला है। सुप्रीम कोर्ट के पैâसले के बाद अब मुंबई के हाजीअली के पास अंडरग्राउंड पार्विंâग, साइकिल और जॉगिंग ट्रैक, खाली जगहों पर गार्डन, समुद्री तटों पर प्रोमोनेड और बटरफ्लाई पार्क का निर्माण किया जा सकेगा। सिर्फ अम्यूजमेंट पार्क के निर्माण की इजाजत नहीं मिली है।

Read More बांद्रा इलाके में हुए हिट-एंड-रन: आरोपी बिहार से गिरफ्तार 

मुंबई के कोस्टल रोड प्रोजेक्ट को शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे का ड्रीम प्रोजेक्ट माना जाता है। १४ हजार करोड़ रुपए के बजट से यह नवंबर २०२३ तक पूरा होनेवाला है। इसके तैयार होने से न सिर्फ ट्रैफिक की समस्या दूर होगी, बल्कि लोगों को अपनी मंजिल तक पहुंचने का एक वैकल्पिक मार्ग और साधन मिलेगा। साथ ही इसके आस-पास जो विकास होगा, उससे रोजगार भी बढ़ेगा। कोरोना काल में इस प्रोजेक्ट पर काम थोड़ा स्लो हो गया था। वो अब तेजी से शुरू हो जाएगा।

Read More ठाणे: क्रूरता के आधार पर अपनी अलग रह रही पत्नी के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाया; तलाक