बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन हुए 80 साल के
Bollywood megastar Amitabh Bachchan turns 80
मुंबई : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) आज 80 साल के हो गए हैं. लगभग 5 दशकों से वह शहंशाह बनकर लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं. उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी है.
पीरा नु मैं सीने लावां, ते मैं हसदी जावां, धुप्पां दे नाल लड़ लड़ के , मैं लाभियाँ अपनीयां छावां, दुःख वि अपने सुख वि अपने ,मैं ते बस एह जाना, सब नु समझ के की करना ऐ ,दिल नु एह समझावां ,तू झूम झूम झूम झूम , तू झूम झूम झूम झूम - To my grand old man Happy 80th Birthday श्वेता बच्चन (Shweta Bachchan) ने इस खास मैसेज के साथ अपने पिता अमिताभ बच्चन को जन्मदिन की बधाई दी है.
अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) ने भी अग्निपथ कविता लिखते हुए अपने नाना को बर्थडे विश किया है.अजय देवगन (Ajay Devgan) ने उन्हें सालगिरह मुबारक हो लिखकर विश किया है. अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने कुछ तस्वीरें शेयर कर अपने पिता को बर्थडे विश किया है.
Comment List