मुंबई के मालवणी पुलिस ने पकड़े 200 के नकली नोट... पेंटर के काम की आड़ में करता था गोरखधंधा
Mumbai's Malvani police caught fake notes of 200 ... Used to do business under the guise of painter's work
1.jpg)
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में नकली नोटों की खेप पकड़ी गई है. महाराष्ट्र की मालवणी पुलिस ने एक 33 साल के पेंटर को 60 हजार रुपये की नकली करेंसी के साथ अरेस्ट किया है. आरोपी का नाम हनीफ शेख है. जोकि पेंटर का काम करता है. उसके पास से सभी नकली नोट 200 रुपये के बरामद किए गए हैं.
महाराष्ट्र : देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में नकली नोटों की खेप पकड़ी गई है. महाराष्ट्र की मालवणी पुलिस ने एक 33 साल के पेंटर को 60 हजार रुपये की नकली करेंसी के साथ अरेस्ट किया है. आरोपी का नाम हनीफ शेख है. जोकि पेंटर का काम करता है.
उसके पास से सभी नकली नोट 200 रुपये के बरामद किए गए हैं. मालवणी पुलिस ने जिन नकली भारतीय नोट को बरामद किया है वह कुल 60 हजार रुपये के हैं. इन सभी बरामद नोटों को जांच के लिए भेजा गया है और पुलिस ने मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है.
इस बीच देखा जाए तो गुजरात के सूरत और महाराष्ट्र के मुंबई में भी पिछले साल अक्टूबर माह में पुलिस ने एक स्पेशल ड्राइव चलाकर छापेमारी की थी और फर्जी नोट गैंग का पर्दाफाश भी किया था. इस छापेमारी में पुलिस ने 317 करोड़ रुपये के मूल्य के जाली नोट जब्त किए थे और 6 लोगों को गिरफ्तार किया था.
यह सभी जाली नोट मुंबई, आणंद, सूरत और जामनगर में विभिन्न स्थानों से जब्त किए गए थे. सूरत पुलिस ने बताया था कि जब्त किए गए जाली नोट 2,000 और 500 रुपये के हैं. इसके अलावा पुलिस ने नोटबंदी के दौरान चलन से बाहर किए गए 500 और 1,000 रुपये के नोट भी जब्त किये थे.
इस मामले में मुख्य आरोपी विकास जैन को मुंबई से उठाया गया था. पूछताछ में पता चला कि वह एक कूरियर कंपनी संचालित करता है जिसकी कई शहरों में शाखाएं है. पुलिस को शक है कि वह कूरियर सर्विस के माध्यम से जाली नोटों की सप्लाई करता था.
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News
.jpg)
Comment List