महाराष्ट्र के सपा अध्यक्ष अबू आसिम आजमी को जान से मारने की धमकी...
Death threat to Maharashtra SP President Abu Asim Azmi
10.jpg)
'औरंगजेब' को लेकर महाराष्ट्र के सियासी गलियारों में शोर-शराबा मचा हुआ है. कुछ दलों के नेताओं ने जहां 'औरंगजेब' के समर्थन में बयान दिए हैं, वहीं बीजेपी और उसकी सहयोगी पार्टियों के नेता औरंगजेब को हमलावर और अत्याचारी नेता बता रहे हैं. औरंगजेब का समर्थन करने पर समाजवादी पार्टी के एक बड़े नेता को धमकियां मिलीं.
महाराष्ट्र : मुगलों के शासक 'औरंगजेब' को लेकर महाराष्ट्र के सियासी गलियारों में शोर-शराबा मचा हुआ है. कुछ दलों के नेताओं ने जहां 'औरंगजेब' के समर्थन में बयान दिए हैं, वहीं बीजेपी और उसकी सहयोगी पार्टियों के नेता औरंगजेब को हमलावर और अत्याचारी नेता बता रहे हैं. औरंगजेब का समर्थन करने पर समाजवादी पार्टी के एक बड़े नेता को धमकियां मिलीं.
बता दें कि महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अबू आसिम आजमी ने पुलिस के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है. आजमी ने कहा है कि औरंगजेब का समर्थन करने पर उन्हें फोन कॉल पर जान से मारने की धमकी दी गई. आजमी की ओर से मुंबई के कोलाबा पुलिस स्टेशन में पुलिस को शिकायत की गई. मुंबई पुलिस ने इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 506 (2) और 504 के तहत एफआईआर दर्ज की है. मुंबई पुलिस की ओर से कहा गया कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि, शनिवार (21 जनवरी को) समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आजमी ने साइकिलों के कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. इसको उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट भी किया. उन्होंने लिखा था, 'नारी शक्ति सपा के साथ है. आज सपा मुंबई महिला सभा सम्मेलन को मेरी सशक्त माताओं, बहनों एवं बेटियों के इस भव्य प्रतिसाद के लिए हार्दिक धन्यवाद. सभी नवनियुक्त महिला सभा के पदाधिकारियों को सपा संघर्ष की शुभकामनाएं.'
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List