मुंबई के जवेरी बाजार में फिल्म ‘स्पेशल २६’ की तर्ज पर लूट की वारदात...
Loot incident on the lines of film 'Special 26' in Mumbai's Zaveri Bazar...
20.jpg)
मुंबई में फिल्म ‘स्पेशल २६’ की तर्ज पर लूट की वारदात को अंजाम दिए जाने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारी बनकर आए ठग स्वर्ण कारोबारी के कार्यालय से ३ किलो सोना और २५ लाख रुपए लूट लिए।
मुंबई : सियासी लाभ के लिए केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग की गाज अब आम जनता पर गिरने लगी है। ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स के खौफ का लाभ अब ठग उठाने लगे हैं। मुंबई में फिल्म ‘स्पेशल २६’ की तर्ज पर लूट की वारदात को अंजाम दिए जाने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारी बनकर आए ठग स्वर्ण कारोबारी के कार्यालय से ३ किलो सोना और २५ लाख रुपए लूट लिए।
डीसीपी अभिनव देशमुख के अनुसार दक्षिण मुंबई के जवेरी बाजार स्थित एक स्वर्ण कारोबारी के दो कार्यालयों पर सोमवार को दोपहर तीन बजे के करीब एक महिला सहित ४ लोग ‘ईडी’ अधिकारी बनकर पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि दो-दो की टीम में आए ‘ईडी’ के कथित अधिकारियों ने वहां मौजूद कारोबारी के पार्टनर और कर्मचारियों से कारोबारी के बारे में पूछताछ शुरू की।
हालांकि, उस दौरान कारोबारी मुंबई में मौजूद नहीं था लेकिन ठगों ने ‘छापेमारी’ की तर्ज पर माहौल बनाया और ३ किलो सोना व २५ लाख रुपए समेट कर रफूचक्कर हो गए। उक्त लूट की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक के मार्गदर्शन में एलटी मार्ग पुलिस की टीम ने आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से संदिग्धों की शिनाख्त की तथा खबरियों की मदद से मामले की जांच शुरू कर दी।
इस मामले में पुलिस ने मुख्य साजिशकर्ता को दक्षिण मुंबई स्थित डोंगरी इलाके से जबकि उसके एक अन्य सहयोगी को मालाड-पश्चिम स्थित मालवणी इलाके से गिरफ्तार किया और बाद में उनकी निशानदेही पर उनकी महिला सहयोगी को रत्नागिरी जिले के खेड़ इलाके से दबोच लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से ढाई किलो सोना और १५ लाख रुपए बरामद कर लिए हैं। बाकी का माल लेकर भागे तीन अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट ने सात दिनों के लिए पुलिस की हिरासत में भेज दिया है।
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News
.jpg)
Comment List