ट्रेन में करते थे गुटखा की तस्करी... कल्याण में उत्तर प्रदेश के तस्कर गिरफ्तार
Used to smuggle Gutkha in the train… Smugglers from Uttar Pradesh arrested in Kalyan
कल्याण स्टेशन पर गुटखा उतार रहे तीनों संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछ ताछ के उपरांत पता चला कि पुकार नामक प्रतिबंधित गुटखा दूसरे प्रांत से तस्करी कर मुंबई में लाया जा रहा था। आरोपी अली मुश्ताक मरहूम जो कि उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ का रहने वाला है।
कल्याण : सीआईबी ने कल्याण रेलवे पुलिस और लौह मार्ग पुलिस की मदद से छपरा एक्सप्रेस से एक 2 बोरी नहीं बल्कि प्रतिबंधित गुटखा की 24 बोरियां बरामद की है। जिसकी कीमत लाखों रूपए बताई जा रही है। तस्करी करने वालों में से एक युवक ट्रेन के एसी कोच में अटेंडेंट सुपरवाइजर पद कार्यरत था तो दूसरा कल्याण स्टेशन पर हमाल का काम करता था। गिरफ्तार आरोपी उत्तर प्रदेश के बताए जा रहे है।
सीआईबी के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक एस के शर्मा ने बताया कि 27 जनवरी को 11060 छपरा एक्सप्रेस में प्रतिबंधित गुटखा की तस्करी होने की सूचना उन्हें प्राप्त हुई। जिसके बाद सीआईबी कल्याण की टीम गौरीशंकर एडले, विजय इंगले, विनोद राठौर, ललित वर्मा और जितेंद सिंह, कल्याण रेलवे पुलिस और लोह मार्ग पुलिस की सहयोग से ट्रेंन की बोगियों की तलाशी करना शुरू की आखिरकार एसी के बी-4 कोच में गुटखा की बोरी मिली।
कल्याण स्टेशन पर गुटखा उतार रहे तीनों संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछ ताछ के उपरांत पता चला कि पुकार नामक प्रतिबंधित गुटखा दूसरे प्रांत से तस्करी कर मुंबई में लाया जा रहा था। आरोपी अली मुश्ताक मरहूम जो कि उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ का रहने वाला है।
दूसरा आरोपी कृष्ण सतीश गुप्ता कल्याण रेलवे स्टेशन पर हमाली का काम करता है और तीसरा आरोपी खेमराज प्रजापति कोच अटेंडेंट सुपरवाइजर के रूप में कार्यरत था। सीआईबी और आरपीएफ की टीम ने उक्त तीनों आरोपियों को कल्याण जीआरपी के हवाले कर दिया है। उक्त आरोपियों को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
Comment List