केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के लिए हैदराबाद में लगे अनोखे पोस्टर... देखें 'निरमा गर्ल' के जरिए BRS ने कैसे कसा तंज
Unique posters for Union Home Minister Amit Shah in Hyderabad... See how BRS taunted through 'Nirma Girl'
9.jpg)
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के हैदराबाद दौरे पर पोस्टर के जरिए तंज कसा गया। कहा जा रहा है कि पोस्टर सत्तारूढ़ दल बीआरएस ने लगवाए हैं। पोस्टर में उन नेताओं की मॉर्फ्ड तस्वीरें हैं जिन्होंने दल बदल कर बीजेपी का हाथ थामा। अमित शाह सीआईएसएफ के 54वें स्थापना दिवस समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे थे। हैदराबाद में बीआरएस ने होर्डिंग लगवाई है जिसमें दल बदलने वाले नेताओं के नाम लिखे हैं।
हैदराबाद: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के हैदराबाद दौरे पर पोस्टर के जरिए तंज कसा गया। कहा जा रहा है कि पोस्टर सत्तारूढ़ दल बीआरएस ने लगवाए हैं। पोस्टर में उन नेताओं की मॉर्फ्ड तस्वीरें हैं जिन्होंने दल बदल कर बीजेपी का हाथ थामा। अमित शाह सीआईएसएफ के 54वें स्थापना दिवस समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे थे। हैदराबाद में बीआरएस ने होर्डिंग लगवाई है जिसमें दल बदलने वाले नेताओं के नाम लिखे हैं।
होर्डिंग में निरमा गर्ल की मॉर्फ्ड इमेज है जिसमें बीजेपी के आठ नेताओं के चेहरे हैं- हिमंत बिस्वा सरमा, नारायण राणे, सुवेंदु अधिकारी, सुजान चौधरी, अर्जुन खोटकर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, ईश्वरप्पा और विरुक्षप्पा। होर्डिंग के नीचे 'वेलकम टु अमित शाह' लिखा हुआ है और ऊपर वॉशिंग पाउडर निरमा लिखा गया है। इस पोस्टर के जरिए बीजेपी पर तंज कसते हुए बीआरएस ने यह संदेश दिया है कि बीजेपी एक वॉशिंग पाउडर की तरह है जिसमें शामिल होने के बाद नेताओं के दाग धुल जाते हैं।
होर्डिंग में पूरे देश के उन बड़े नेताओं के नाम पर है जो बीजेपी जॉइन करने के बाद बड़े पदों पर हैं। गौरतलब है कि दिल्ली आबकारी नीति मामले में तेलंगाना सीएम केसीआर की बेटी के कविता ईडी के रडार पर हैं। उनसे शनिवार को दिल्ली में पूछताछ भी हुई थी।
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List