महाराष्ट्र के चंद्रपुर में मधुमक्खियों का आतंक... टूरिस्टों पर किया हमला, 2 की मौत और 5 घायल
Terror of bees in Maharashtra's Chandrapur... Tourists attacked, 2 killed and 5 injured
8.jpg)
मधुमक्खी के डंक से अशोक मेंडे पहाड़ की चोटी पर मृत पाए गए. वन विभाग ने बताया कि यहां कई बार मधुमक्खियों के हमले पहले भी हो चुके हैं. बार-बार मना करने के बावजूद भी कुछ टूर एंड ट्रेवल्स की ओर से यहां पर्यटकों को लाया जाता है. हालांकि, इस गंभीर घटना को देखते हुए फिलहाल परजागढ़ क्षेत्र को वन विभाग और पुलिस द्वारा पर्यटन के लिए बंद कर दिया गया है.
महाराष्ट्र : महाराष्ट्र के चंद्रपुर में शनिवार को मधुमक्खियों का आतंक देखने को मिला. पर्यटन के लिए जंगल में गए टूरिस्टों मधुमक्खियों ने हमला कर दिया जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई और 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मिली जानकारी के अनुसार, घायलों में महिला और एक छह महीने का बच्चा शामिल है.
मृतकों की पहचान नागपुर निवासी अशोक विभीषण मेंढे (62) और गुलाबराव पोचे (58) के रूप में हुई है. अधिकारियों ने बताया कि ये घटना शनिवार को तलोधी बालापुर वन क्षेत्र में गोविंदपुर क्षेत्र में शनिवार को दोपहर में हुई. वनविभाग और पुलिस ने पिछली रात सर्च ऑपरेशन चलाया. गुलाबराव राव नमक शख्स को गंभीर अवस्था में पहाड़ी से नीचे उतारा गया, हॉस्पिटल जाते समय उसकी मौत हो गई.
मधुमक्खी के डंक से अशोक मेंडे पहाड़ की चोटी पर मृत पाए गए. वन विभाग ने बताया कि यहां कई बार मधुमक्खियों के हमले पहले भी हो चुके हैं. बार-बार मना करने के बावजूद भी कुछ टूर एंड ट्रेवल्स की ओर से यहां पर्यटकों को लाया जाता है. हालांकि, इस गंभीर घटना को देखते हुए फिलहाल परजागढ़ क्षेत्र को वन विभाग और पुलिस द्वारा पर्यटन के लिए बंद कर दिया गया है.
नागपुर की एक टूरिस्ट कंपनी ने मॉर्निंग सनराइज और नाइट कैंप, नाइट डांसिंग और नाइट माउंटेन ट्रेकिंग का लालच देकर यहां नाइट कैंप लगाया था. वन विभाग ने बताया कि यहां कई बार बाघ, तेंदुआ, भालू, मधुमक्खी जैसे खतरनाक जानवर को देखा गया है.
Today's E Newspaper
Video
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List