पुणे में मिट्टी की ढेर के नीचे दबकर दो मजदूरों की मौत...
Two laborers died after being buried under a pile of mud in Pune.
5.jpg)
दोनो मजदूर रविवार 16 अप्रैल को दीवाल गिराने का काम कर रहे थे। शाम करीब साढ़े पांच बजे के आस-पास अचानक घर की दीवाल जो कि कच्ची मिट्टी की थी, इन दोनों मजदूरों के ठीक ऊपर आकर भरभराकर गिर गई और वहां देखते ही देखते मिट्टी का बड़ा ढेर लग गया। इस ढेर के नीचे यह दोनों मजदूर दब गए। घटना जब स्थानीय लोगों के ध्यान में आई तो उन्होंने राहत व बचाव कार्य शुरू किया। इस बीच फायर ब्रिगेड को भी बुलाया गया।
पुणे : पुणे के राजगुरूनगर इलाके में एक पुराने वाडे़ेनुमा कच्चे घर को गिराते समय अचानक हुए हादसे में दो मजदूरों की मिट्टी के ढेर के नीचे दबकर दर्दनाक मौत हो गई है। इस संबंध में पुणे ग्रामीण पुलिस सूत्रों से जो जानकारी प्राप्त हुई है, उसके अनुसार राजगुरूनगर के आजाद चैक में स्वप्निल गोड़से का एक पुराना जर्जर घर था जिसे गिराकर उसकी मिट्टी हटाने का काम उन्होंने विजय वाडेकर निवासी चंडोली ता. खेड व सुनील पांचल निवासी खेड, मूल निवासी लातुर को दिया था।
यह दोनो मजदूर रविवार 16 अप्रैल को दीवाल गिराने का काम कर रहे थे। शाम करीब साढ़े पांच बजे के आस-पास अचानक घर की दीवाल जो कि कच्ची मिट्टी की थी, इन दोनों मजदूरों के ठीक ऊपर आकर भरभराकर गिर गई और वहां देखते ही देखते मिट्टी का बड़ा ढेर लग गया। इस ढेर के नीचे यह दोनों मजदूर दब गए। घटना जब स्थानीय लोगों के ध्यान में आई तो उन्होंने राहत व बचाव कार्य शुरू किया। इस बीच फायर ब्रिगेड को भी बुलाया गया।
जब तक इन मजदूरों के ऊपर से मिट्टी का ढेर हटाया गया और इन्हें बाहर निकाला गया तब तक इनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस का कहना है कि स्थानीय लोगों और जेसीबी की मदद से मिट्टी व ईंट पत्थर के ढेर को हटाया गया किंतु उस दौरान तक विजय वाडेकर की मौत हो चुकी थी, जबकि सुनील नामक मजदूर की उपचार के दौरान मौत हो गई है।
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List