एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया का नाम लेकर विजय वर्मा के अफेयर पर गुलशन देवैया ने ली चुटकी... कही मजेदार बात
Gulshan Devaiah took a jibe at Vijay Verma's affair by taking the name of actress Tamannaah Bhatia... said something funny
3.jpg)
विजय वर्मा ने अपनी आगामी वेब सीरीज दहाड़ का टीजर वीडियो जारी किया है। इस पर गुलशन ने मजेदार कमेंट किया है। विजय वर्मा ने वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा है, 'दहाड़ की झलक देखिए। दहाड़ प्राइम वीडियो पर आएगा। ट्रेलर 3 मई को जारी हो रहा है।' इस पर कई लोगों ने उनके लुक को लेकर प्रतिक्रिया दी है।
विजय वर्मा के साथ दहाड़ में नजर आने वाले गुलशन देवैया ने अब विजय वर्मा पर चुटकी ली है। उन्होंने तमन्ना का नाम लेकर उन्हें टीज किया है। गौरतलब है कि विजय वर्मा और एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों को कई अवसर पर साथ देखा जाता है लेकिन दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते की पुष्टि नहीं की है। अब गुलशन देवैया ने विजय वर्मा की पोस्ट पर एक मजेदार कमेंट किया है। इसके साथ उन्होंने तमन्ना का नाम भी लिया है।
विजय वर्मा ने अपनी आगामी वेब सीरीज दहाड़ का टीजर वीडियो जारी किया है। इस पर गुलशन ने मजेदार कमेंट किया है। विजय वर्मा ने वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा है, 'दहाड़ की झलक देखिए। दहाड़ प्राइम वीडियो पर आएगा। ट्रेलर 3 मई को जारी हो रहा है।' इस पर कई लोगों ने उनके लुक को लेकर प्रतिक्रिया दी है। इस बीच अभिनेता गुलशन देवैया ने कमेंट सेक्शन में लिखा है, 'मेरी तमन्ना तो तू था। अच्छा धोखा दिया है तूने मुझे। थैंक गॉड मेरी इज्जत नहीं लूटी।
नहीं तो, हे राम।'विजय वर्मा ने अभी तक गुलशन के कमेंट पर प्रतिक्रिया नहीं दी है। वहीं, कई लोगों ने इस पर दिल की इमोजी कमेंट की है। जोया अख्तर ने भी पोस्ट पर कमेंट किया है। दहाड़ में सोनाक्षी सिन्हा एक पुलिस की भूमिका में है जो 1 मर्डर केस सॉल्व कर रही है। शो में विजय वर्मा के अलावा गुलशन देवैया और सोहन शाह की भी अहम भूमिका है। यह 27 महिलाओं के कत्ल करने वाले आरोपी पर आधारित है।
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List