एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने दिए NCP में बदलाव के संकेत... बोले- देर करने से काम नहीं चलेगा
NCP President Sharad Pawar gave indications of change in NCP… said – delay will not work
13.jpg)
एनसीपी यूथ कांग्रेस के प्रति मेरा दृष्टिकोण यह है कि हमें महाराष्ट्र में दूरदर्शी कार्यकर्ताओं के कैडर बनाने होंगे. अगर हम यह तख्ती तैयार करते हैं तो आज के युवाओं में भारत की तस्वीर बदलने की ताकत है. मुंबई शहर में कार्यकर्ताओं की कमी नहीं है. मुंबई कार्यकर्ताओं की खान है. मुंबई बदल रही है लेकिन यहां के सामान्य परिवार को जीवित रहना चाहिए. हमने मिल मजदूरों की मुंबई देखी है. मजदूर तब एक बड़ा वर्ग था. वह आज कठिन नहीं लग रहा है. लगता है यहां की मिलें खत्म हो गई हैं. वहां बड़ी-बड़ी इमारतें नजर आती हैं.
मुंबई : एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने एनसीपी को लेकर बड़ा बयान दिया है. पवार ने कहा, रोटी घुमाने का वक्त आ गया है. उन्होंने यह भी कहा कि अब देरी से काम नहीं चलेगा. मुंबई में युवा कांग्रेस की ओर से युवा मंथन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शरद पवार ने यह बयान उस वक्त कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए दिया था. एबीपी माझा में छपी खबर के अनुसार, शरद पवार ने पार्टी संगठन में बदलाव के संकेत दिए हैं.
शरद पवार ने बुधवार को मुंबई में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया. इस समय तय करें कि पार्टी संगठन में काम करने वाले युवाओं का वर्गीकरण कैसे किया जाए. सोचिए किसे टॉप पर लाना है. जो ज्यादा काम करेंगे उन्हें कल होने वाले नगर निगम चुनाव में संगठन की ओर से चुनाव लड़ने का मौका दिया जाएगा. शरद पवार ने कहा कि इससे नया नेतृत्व बनेगा. शरद पवार ने कहा कि अब देरी से काम नहीं चलेगा, रोटी घुमाने का समय आ गया है. शरद पवार ने कहा कि वह संगठन के वरिष्ठ नेताओं से पार्टी में वह काम करने का आग्रह करेंगे.
शरद पवार ने कहा, एनसीपी यूथ कांग्रेस के प्रति मेरा दृष्टिकोण यह है कि हमें महाराष्ट्र में दूरदर्शी कार्यकर्ताओं के कैडर बनाने होंगे. अगर हम यह तख्ती तैयार करते हैं तो आज के युवाओं में भारत की तस्वीर बदलने की ताकत है. मुंबई शहर में कार्यकर्ताओं की कमी नहीं है. मुंबई कार्यकर्ताओं की खान है. मुंबई बदल रही है लेकिन यहां के सामान्य परिवार को जीवित रहना चाहिए. हमने मिल मजदूरों की मुंबई देखी है. मजदूर तब एक बड़ा वर्ग था. वह आज कठिन नहीं लग रहा है. लगता है यहां की मिलें खत्म हो गई हैं. वहां बड़ी-बड़ी इमारतें नजर आती हैं.
साथ ही मिल में काम करने वाले मजदूर का भी पता नहीं चला है. इस मजदूर वर्ग को तलाशना होगा. उसे पसीना बहाने का मौका देने के लिए एक तस्वीर बनानी होगी. इसे बदलने के लिए नीतिगत बदलाव की आवश्यकता है. इसके लिए फैसले एनसीपी पार्टी को लेने होंगे. इस प्रक्रिया में हम नई पीढ़ी को प्रोत्साहित कर अवसर देंगे. पवार ने कहा कि हम इतिहास रचेंगे कि हमारे युवा नया नेतृत्व तैयार कर राज्य की सूरत बदलने के लिए आगे आ रहे हैं.
Today's E Newspaper
Video
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List