टीम के साथ टूर पर निकलेंगे कॉमेडियन Kapil Sharma, विदेश में करेंगे परफॉर्म
Kapil Sharma soon going on US tour with his team for his show...
कपिल शर्मा जुलाई में अपने यूएस टूर के लिए पूरी तरह तैयार हैं. 8 जुलाई से उनका ये टूर शुरू होने जा रहा है. जिसमें उनकी टीम भी उनके साथ होगी.
द कपिल शर्मा शो के फैंस के लिए अच्छी और बुरी दोनों ही खबर है. पिछले साल वीजा में आई परेशानियों के चलते कपिल शर्मा और उनकी टीम अमेरिका में अपनी परफॉर्मेंस नहीं दे पाई थी, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा. कपिल शर्मा इस साल भी देश के बाहर परफॉर्म करने के लिए तैयार हैं. अच्छी बात ये है कि इस बार सारी फॉर्मेलिटी पूरी हो चुकी है और उनके विदेशी टूर में कोई परेशानी आती नहीं दिख रही है. वो जुलाई में अपनी टीम के साथ यूएस रवाना होने जा रहे हैं. इस दौरान कपिल न्यू जर्सी के 6 शहरों में अपनी परफॉरमेंस देने वाले हैं. हालांकि इस शो के फैंस के लिए बुरी खबर ये है कि ये शो फिर कुछ समय के लिए ऑफ एयर हो सकता है...Kapil Sharma soon going on US tour...
कपिल शर्मा अपनी इस परफॉर्मेंस के लिए खासा एक्साइटेड हैं. वो 15 जुलाई को न्यू जर्सी में परफॉर्म करेंगे. ई टाइम्स से हुई बातचीत में लोकल प्रमोटर सैम सिंह ने बताया, 'अच्छी चीजें हमेशा कुछ अच्छे कारणों के बाद होती हैं. हमें पिछले साल वीजा की मंजूरी मिली थी, लेकिन अप्वॉइंटमेंट्स में देरी होने की वजह से हमें US दूतावास से वीजा स्टैंपिंग की डेट्स नहीं मिल पाई थीं. इस साल जब हमारी वीजा की सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं तो हम दर्शकों को ये शो देने के लिए तैयार हैं...Kapil Sharma soon going on US tour...
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस टूर के चलते कपिल शर्मा शो फिर ब्रेक लेने जा रहा है. उनकी पूरी टीम इस टूर पर जाएगी. ऐसे में हर बार की तरह इस बार भी कपिल शर्मा शो ब्रेक लेगा और ऑफ एयर होगा. हालांकि कुछ समय बाद नई फ्रेशनेस और नए सीजन के साथ द कपिल शर्मा शो की फिर शुरुआत होगी...Kapil Sharma soon going on US tour...
Comment List