Maharashtra: ड्राइवर ने नांदेड़ MLA श्याम शिंदे के घर से उड़ाए 25 लाख, बदनामी की धमकी देकर 30 लाख की रंगदारी भी मांगी
Driver steals 25 lakhs from Nanded MLA Shyam Shinde's house....

महाराष्ट्र में नांदेड़ से विधायक श्याम शिंदे के घर में उनके ही ड्राइवर ने सेंध लगा दी है. उसने 25 लाख की चोरी के बाद विधायक से 30 लाख की रंगदारी मांगी है. धमकी दी है कि रुपये नहीं देने पर वह उन्हें बदनाम कर देगा.
महाराष्ट्र में नांदेड जिले से विधायक श्याम शिंदे के घर में चोरी हुई है. उनके अपने ही ड्राइवर ने इस वारदात को अंजाम दिया है. वारदात एक अप्रैल से शुरू होकर 28 अप्रैल के बीच की है. इस संबंध में विधायक के निजी सहायक (PA) ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ मुंबई के NM जोशी मार्ग पुंलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया है. आरोप है कि यह ड्राइवर अब विधायक को ब्लैकमेल करने का प्रयास करते हुए 30 लाख रुपये की रंगदारी मांग रहा है....Driver steals 25 lakhs...
पुलिस ने सर्विलांस की मदद से आरोपी ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है. विधायक के पीए ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि आरोपी ड्राइवर ने अपने दोस्त के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है. वहीं आरोपी ने फोन पर विधायक को धमकी दी है कि एक जून तक वह उसे 30 लाख रुपये नहीं देते हैं तो वह उन्हें बदनाम कर देगा. वह रायगढ़ जाकर खुद का नुकसान करेगा और सोशल मीडिया पर उनकी छवि को खराब कर देगा....Driver steals 25 lakhs...
विधायक के पीए ने अपनी तहरीर में ड्राइवर का नाम चक्रधर पंडित मोरे और उसके दोस्त का नाम अभिजीत कदम बताया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक यह घटना मुंबई के लोढ़ा बैलोसिमो को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी का है. बताया गया है कि आरोपी चक्रधर पंडित ने अपने दोस्त अभिजीत को 1 अप्रैल से 28 अप्रैल के बीच कई बार बुलाया और धीरे धीरे कर इस वारदात को अंजाम दिया....Driver steals 25 lakhs...
पुलिस सूत्रों के मुताबिक हाल तक आरोपी ड्राइवर हमेशा विधायक के साथ रहता था. इस दौरान संभवत: उसे विधायक का कोई राज हाथ लग गया है. इसके बिनाह पर वह विधायक को ब्लैकमेल करना चाहता है. हालांकि इस घटना के पीछे की सच्चाई आरोपी ड्राइवर के पकड़े जाने के बाद ही हो सकेगी. फिलहाल पुलिस उसके हर संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. इसके साथ ही आरोपी का मोबाइल नंबर भी सर्विलांस पर लगाया गया है.....Driver steals 25 lakhs....
Today's E Newspaper
Video
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List