'रामायण' पर यश ने तोड़ी चुप्पी, कुलदेवता के मंदिर पहुंचे एक्टर ने कहा- जल्द करूंगा बड़ा ऐलान
Yash broke his silence on 'Ramayana', the actor reached the temple of Kuldevata and said - I will make a big announcement soon...
KGF स्टार यश जल्द ही नई फिल्म का ऐलान करने वाले हैं। इसी बीच उन्होंने अपने कुलदेवता के मंदिर में परिवार के साथ दर्शन करने पहुंचे।पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वह बहुत जल्द नए प्रोजेक्ट के बारे में घोषणा करेंगे। वहीं नितेश तिवारी की रामायण पर भी यश ने रिएक्ट किया है।
'केजीएफ चैप्टर 1' और 2 फेम पैन इंडिया सुपरस्टार यश लगातार नितेश तिवारी की 'रामायण' में 'रावण' की भूमिका में कास्ट किए जाने को लेकर चर्चा में हैं। कभी कहा जा रहा है कि उन्होंने इस फिल्म को रिजेक्ट कर दिया है तो कभी कुछ। इस बीच यश को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। साथ ही एक्टर ने खुलासा किया है कि वह जल्द ही अपने नए प्रोजेक्ट का ऐलान करने वाले है। वह बुधवार को परिवार के साथ कर्नाटक के मैसूरु जिले में कुलदेवता मंदिर पहुंचे। कहा जा रहा है कि वह अपनी नई फिल्म का ऐलान करें इससे पहले वह मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। आइए बताते हैं उन्होंने इस दौरान कामकाज को लेकर क्या बताया है...Yash broke his silence on 'Ramayana'...
Yash फैमिली के साथ 21 जून 2023 को मंदिरों के शहर नंजनगुड में ऐतिहासिक श्रीकांतेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे। सूत्रों ने बताया कि यश नये प्रोजेक्ट पर फैसला लेने से पहले कुलदेवता का आशीर्वाद लेने यहां आए थे। मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद एक्टर यश ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वह बहुत जल्द नए प्रोजेक्ट के बारे में घोषणा करेंगे...Yash broke his silence on 'Ramayana'...
यश ने कहा, 'भगवान के सामने खड़े होकर मैं सिर्फ इसके लिए बात नहीं कर सकता। फिल्म ऐसी बनाई जानी चाहिए, ताकि वह फिल्म के लिए मिलने वाले पैसों के साथ न्याय कर सकें। मैं एक पल भी बर्बाद नहीं कर रहा हूं और सिनेमा के लिए काम कर रहा हूं। इसके बारे में जल्द ही बात करेंगे।'
मीडिया ने 'यश 19' प्रोजेक्ट के बारे में पूछा तो इस पर उन्होंने कहा कि किसी भी चीज को लेकर इस तरह से कोई ऐलान नहीं कर सकते हैं। लोगों ने अपना आशीर्वाद दिया है और वे जो भुगतान करते हैं उसका मूल्य होना चाहिए। हमें अपने काम में डेडिकेशन रखना चाहिए। पूरी दुनिया और देश देख रहा है....Yash broke his silence on 'Ramayana'....
इसके अलावा यश ने कहा कि हम इंडस्ट्री में लंबे समय से हैं। अगर लोग पैसे दिए बिना आराम से फिल्में देखते तो मैं अपनी इच्छा और पसंद के अनुसार फिल्में करता। लेकिन, वे भुगतान करते हैं और देखते हैं। मैं एक पल भी बर्बाद नहीं कर रहा हूं। नये प्रोजेक्ट के साथ बहुत जल्द सामने आएंगे....Yash broke his silence on 'Ramayana'....
यश पत्नी राधिका पंडित, बच्चों आयरा और यथर्व के साथ मंदिर गए। परिवार ने देवता के सामने बैठकर विशेष पूजा-अर्चना की। सोशल मीडिया पर वीडियो और फोटो वायरल हो रहे हैं। यश ने कहा, 'नंजनगुड श्रीकांतेश्वर हमारे पारिवारिक देवता हैं। कोरोना के कारण मंदिर जाने का मौका नहीं मिला। कोई विशेष कारण नहीं है, हम दर्शन कर आशीर्वाद लेना चाहते थे....Yash broke his silence on 'Ramayana'....
Comment List