सारा-विक्की कौशल की फिल्म हुई सुपरहिट, नीचे गिर चुकी 'जरा हटके जरा बचके' की कमाई संभली
Sara-Vicky Kaushal's film became a super hit, the earnings of 'Zara Hatke Zara Bachke' recovered....
ओम राउत की फिल्म 'आदिपुरुष' की रिलीज के साथ ही सुस्त पड़ गई सारा अली खान और विक्की कौशल की फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है।
ओम राउत की फिल्म 'आदिपुरुष' की रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर नीचे खिसक चुकी 'जरा हटके जरा बचके' एक बार फिर से अपनी रंगत लेकर लौटी है। दरअसल महज 50 करोड़ के बजट में बनी सारा अली खान और विक्की कौशल की फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' को 500 करोड़ से अधिक में बनी 'आदिपुरुष' की रिलीज का नुकसान खूब झेलना पड़ा था। लेकिन धीरे-धीरे जब 'आदिपुरुष' की कमाई ठंडी पड़ने लगी तो दर्शकों की भीड़ का फायदा सारा और विक्की की इस फिल्म को मिलना शुरू हुआ। फिल्म ने रविवार को अपने 24वें दिन भी अच्छी कमाई कर ली है, जो 12 वें दिन की कमाई से अधिक है....Sara-Vicky Kaushal's film became a super hit...
बॉक्स ऑफिस का सारा हिसाब-किताब कैलकुलेट करने वाली साइट sacnilk ने बताया है कि सारा अली खान और विक्की कौशल की फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' को भी 24वें दिन रविवार यानी छुट्टी के दिन का भरपूर फायदा मिला। ये फिल्म जहां 'आदिपुरुष' के सिनेमाघरों में दस्तक के साथ ही 1 करोड़ वाले डिजिट में कमाने लगी थी, वही अब 24वें दिन 2.65 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूने में सफल रही। शनिवार को भी फिल्म देखने वालों ने इसपर खूब प्यार लुटाया और इसने 2.25 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी....Sara-Vicky Kaushal's film became a super hit....
कुल मिलाकर 24 दिनों में इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 78.79 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्ममेकर्स के लिए बड़ी खुशखबरी ये रही कि इस फिल्म ने 23वें दिन वर्ल्डवाइड 100 करोड़ क्लब में एंट्री मार ली। sacnilk के मुताबिक, सारा अली खान और विक्की कौशल की फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' ने 23वें दिन दुनिया भर में 100.40 करोड़ की कमाई कर डाली। चौथे वीक में अपनी पकड़ मजबूत करते हुए ये फिल्म हिट साबित हो गई है...Sara-Vicky Kaushal's film became a super hit...
डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर की ये फिल्म एक क्लास कपल की कहानी है, जो अपना घर पाने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार है। विकी कौशल इस फिल्म में छोटे शहर के एक ऐसे लड़के के किरदार में हैं जो पैसे बचाने की हर तिकड़म करता है। फिल्म में इंदौरी लड़के के किरदार को उन्होंने बखूबी निभाया है और उनके साथ सारा अली खान की जोड़ी खूब जमी भी है। हालांकि, फिल्म को क्रिटिक्स से मिक्स्ड रिव्यूज़ मिले हैं....Sara-Vicky Kaushal's film became a super hit....
Comment List