भायंदर में कचरे के ढेर में लगी आग ... स्वच्छता मुहिम की खुली पोल
Fire breaks out in garbage heap in Bhayandar... Cleanliness campaign exposed

भायंदर पूर्व के गोडदेव नाका पर स्थित एक खाली पड़े भूखंड में जमा कचरे की ढेर में शनिवार की रात को आग लग गई थी. हालांकि आग को फैलने से रोकने में अग्निशमन दल के कर्मचारी सफल रहे और कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, लेकिन यहां आग लगने से मनपा के स्वच्छता मुहिम की पोल जरूर खुल गई है. मीरा-भायंदर मनपा आयुक्त प्रशासक संजय श्रीपतराव काटकर के मार्गदर्शन में बड़े जोर-शोर से स्वच्छता मुहिम की शुरुआत की गई थी.
भायंदर : भायंदर पूर्व के गोडदेव नाका पर स्थित एक खाली पड़े भूखंड में जमा कचरे की ढेर में शनिवार की रात को आग लग गई थी. हालांकि आग को फैलने से रोकने में अग्निशमन दल के कर्मचारी सफल रहे और कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, लेकिन यहां आग लगने से मनपा के स्वच्छता मुहिम की पोल जरूर खुल गई है. मीरा-भायंदर मनपा आयुक्त प्रशासक संजय श्रीपतराव काटकर के मार्गदर्शन में बड़े जोर-शोर से स्वच्छता मुहिम की शुरुआत की गई थी. खुद आयुक्त ने भी यह माना था कि खुले पड़े भूखंडों पर सर्वाधिक कचरे के ढेर लगे हैं. उसके साफ-सफाई पर भी उन्होंने जोर दिया था, लेकिन शनिवार को गोडदेव नाका के पास की भूखंड पर भंगार की दुकान के नाम जमा किए गए कचरे के ढेर में लगी आग ने सफाई की पोल खोल दी है. बता दें कि भायंदर पूर्व में गोडदेव नाका के पास एक विवादित भूखंड है.
इस भूखंड के मालिकाना हक का विवाद चल रहा है. कई लोगों ने भूखंड के अलग- अलग हिस्से पर कब्जा जमा रखा है, जहां केमिकल युक्त प्लास्टिक के बड़े-बड़े ड्रम, थैली और अन्य अनुपयोगी कचरा जमा करके रखा है. इस भूखंड के एक तरफ मंतोरा और पद्मजा अस्पताल स्थित है तो दो तरफ से रिहायशी इमारत हैं. इन इमारतों में रहने वाले लोग इस गंदगी और उस निकलने वाली बदबू से परेशान हैं. मलेरिया, डेंगू जैसी बीमारियां फैलने की आशंका व्यक्त की जा रही.
लेकिन स्वच्छता मुहिम की नजर यहां नहीं पड़ी. इस पर स्थानीय नागरिकों द्वारा आश्चर्य व्यक्त की जा रही. मीरा-भायंदर शहर में पटाखे की दुकानें भी आगजनी को न्योता देते दिखाई दे रही है. पटाखे बिक्री के लाइसेंस देने में अग्निशमन विभाग ने नियमों की अनदेखी की है. ऐसे आरोप लगाए जा रहे हैं. मनपा आयुक्त काटकर ने सिर्फ खुले मैदानों या रिहायशी परिसर से अलग के वाणिज्यिक दुकानों में ही पटाखे बिक्री के लाइसेंस देने का आदेश निर्गत किया था, लेकिन शहर के भीड़भाड़ वाले परिसर में भी सड़कों पर खुलेआम पटाखे की दुकानें सजी हुई दिखाई दे रही है.
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List