इंदौर में प्रधानमंत्री मोदी ने रोड शो के बाद कराई सफाई ! कुछ ही घंटों में सड़क को किया गया चकाचक साफ...
Prime Minister Modi got the cleaning done after the road show in Indore! The road was completely cleaned within a few hours...
11.jpg)
प्रधानमंत्री मोदी के आदेश के बाद रोड शो के कुछ ही घंटे बाद पूरे हिस्से की सफाई कराई गई थी. बीते दिन शाम को सवा छह बजे बड़ा गणपति से जैसे ही मोदी खुली जीप में सवार हुए लोगों ने जय श्रीराम के नारे लगाने शुरू कर दिए. लोगों की इतनी भीड़ की वजह से काफी गंदगी भी हुई थी.
इंदौर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (14 नंवबर) यानी बीते दिन इंदौर में रोड शो किया था. इस दौरान बड़ा गणपति से लेकर राजवाड़ा तक रोड शो में काफी लोगों की भीड़ नजर आई. इस रोड शो के बाद पीएम मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा था कि इस जगह को कार्यक्रम के बाद जल्द से जल्द साफ कराया जाए.
प्रधानमंत्री मोदी के आदेश के बाद रोड शो के कुछ ही घंटे बाद पूरे हिस्से की सफाई कराई गई थी. बीते दिन शाम को सवा छह बजे बड़ा गणपति से जैसे ही मोदी खुली जीप में सवार हुए लोगों ने जय श्रीराम के नारे लगाने शुरू कर दिए. लोगों की इतनी भीड़ की वजह से काफी गंदगी भी हुई थी.
रोड शो के दौरान लोगों की भीड़ ने पीएम मोदी पर फूलों की बरसात भी की थी. सड़क पर कार्यक्रम के बाद कोई गंदगी न रह जाए इसलिए ही पीएम मोदी ने सभी कार्यकर्ताओं से सफाई कराने की बात कही थी. रोड शो के दौरान सड़क के बीचोंबीच बनाए गए गलियारे के दोनों तरफ बड़ी संख्या में लोग खड़े थे.
घरों की छतों पर भी बड़ी संख्या में जमा थे. बता दें कि, मोदी का मेगा रोड शो बड़ा गणपति से शुरू होकर करीब 55 मिनट में 1.6 किमी की दूरी तय कर राजवाड़ा पहुंचा था. यहां मोदी ने देवी अहिल्या बाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया था. रोड शो के मार्ग के दोनों ओर केसरिया कपड़ा लगाकर भगवा कारिडोर बनाया गया था.
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List