नई मुंबई के वाशी में काले जादू का डर दिखाकर 36 लाख रुपए ठग लिए
36 lakh rupees were cheated by showing fear of black magic in Vashi, New Mumbai
21.jpg)
जब महिला की बेटी और दामाद ने उनसे संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि अगर वो लोग चुप नहीं रहे तो दोनों को मार दिया जाएगा। इससे पीड़ित महिला घबरा गई और इसी घबराहट के चलते उसे पैरालिसिस हो गया और वह अब भी खाट पर पड़ी है। उसके पति ने वाशी पुलिस स्टेशन में सभी लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। अब पुलिस सभी आरोपियों की तलाश कर रही है।
नई मुंबई : नई मुंबई के वाशी में एक व्यक्ति ने करीब 5 लोगों पर उसकी पत्नी को काले जादू का डर दिखाकर ठगने का मामला दर्ज करवाया है। शिकायतकर्ता ने बताया कि सभी आरोपियों ने मिलकर उसकी पत्नी को बताया कि उसके घर पर बहुत खराब होने वाला है, ऐसे में अगर वह उस बाबा से पूजा करवाएगी तो सब अच्छा हो जाएगा।
उनकी बातों में आकर पीड़ित महिला ने पूजा करवाया तो आरोपियों ने उससे घर का सारा सोना वहां लाकर रखने को कहा। महिला ने जब सब सोना रखा तो वो लोग उसे लेकर चले गए और उसके बाद महिला को धमकी दे-देकर कई बार उसे करीब 36 लाख रुपए ठग लिए।
जब महिला की बेटी और दामाद ने उनसे संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि अगर वो लोग चुप नहीं रहे तो दोनों को मार दिया जाएगा। इससे पीड़ित महिला घबरा गई और इसी घबराहट के चलते उसे पैरालिसिस हो गया और वह अब भी खाट पर पड़ी है। उसके पति ने वाशी पुलिस स्टेशन में सभी लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। अब पुलिस सभी आरोपियों की तलाश कर रही है।
Today's E Newspaper
Video
Post Comment
Latest News

Comment List