26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर 31 सीबीआई अधिकारियों को मिलेंगे अवार्ड... इस चर्चित अधिकारी का नाम भी शामिल

31 CBI officers will get awards on 26th January Republic Day... Name of this famous officer also included

26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर 31 सीबीआई अधिकारियों को मिलेंगे अवार्ड...  इस चर्चित अधिकारी का नाम भी शामिल

बता दें कि राघवेंद्र ही दिल्ली शराब घोटाले की जांच कर रहे थे और इन्होंने ही मनीष सिसोदिया को जेल पहुंचाया था। इसके साथ ही कोयला घोटाले के मामलों की जांच करने वाले अमित कुमार IPS(CG-98) और प्रेम कुमार गौतम IPS(UP-05) को भी सम्मानित किया जाएगा। बता दें कि राष्ट्रपति हर वर्ष देशभर के पुलिस अधिकारियों को उनकी बहादुरी और सूझबूझ के लिए सम्मानित करती हैं। इसी क्रम में इस बार सीबीआई से जुड़े रहे 31 अधिकारी सम्मानित किए जाएंगे।

नई दिल्ली: 26 जनवरी 2024 को भारत अपने 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इससे पहले राष्ट्रपति से मिलने वाले विभिन्न पुरस्कारों का ऐलान किया गया है। इसी क्रम में सीबीआई से जुड़े रहे 31 अधिकारियों को भी कई अवार्डों का ऐलान हुआ है। इन 31 अधिकारियों में राघवेंद्र वत्स का भी नाम शामिल है।

बता दें कि राघवेंद्र ही दिल्ली शराब घोटाले की जांच कर रहे थे और इन्होंने ही मनीष सिसोदिया को जेल पहुंचाया था। इसके साथ ही कोयला घोटाले के मामलों की जांच करने वाले अमित कुमार IPS(CG-98) और प्रेम कुमार गौतम IPS(UP-05) को भी सम्मानित किया जाएगा। बता दें कि राष्ट्रपति हर वर्ष देशभर के पुलिस अधिकारियों को उनकी बहादुरी और सूझबूझ के लिए सम्मानित करती हैं। इसी क्रम में इस बार सीबीआई से जुड़े रहे 31 अधिकारी सम्मानित किए जाएंगे।

इन 31 पुलिस अधिकारियों में अमित कुमार, आईपीएस, जेडी, एसी (मुख्यालय), सीबीआई, नई दिल्ली (अब छत्तीसगढ़ पुलिस में एडीजी), विद्या जयंत कुलकर्णी, आईपीएस, जेडी (चेन्नई जोन), सीबीआई, चेन्नई, जगरूप एस.गुसिन्हा उपमहानिरीक्षक, ईओ-I, सीबीआई, नई दिल्ली, मयूख मैत्रा, एएसपी, एसयू, सीबीआई, कोलकाता, सुभाष चंद्र, एएसआई, एसी-I, सीबीआई, नई दिल्ली और श्रीनिवासन इलिक्कल बाहुल्यन, हेड कांस्टेबल एससीबी, सीबीआई, तिरुवनंतपुरम को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा।
इन अधिकारियों को पुलिस मैडल से किया जाएगा सम्मानित 
वहीं वीरेश प्रभु संगनाकल, आईपीएस, डीआईजी, बीएसएफबी, सीबीआई, मुंबई, राघवेंद्र वत्स, आईपीएस, डीआईजी, एसी-I, सीबीआई, नई दिल्ली (अब गुजरात पुलिस में आईजीपी), शारदा पांडुरंग राऊत, आईपीएस, डीआईजी, ईओबी, सीबीआई, मुंबई, प्रेम कुमार गौतम, आईपीएस, डीआईजी, एसयू, सीबीआई, नई दिल्ली (अब उत्तर प्रदेश पुलिस में आईजीपी), मनोज चालदान, डीएलए, एसीबी, सीबीआई, मुंबई,  श्रीनिवास पिल्लारी, प्रधान सिस्टम विश्लेषक, एसीबी, सीबीआई, कोलकाता,  अमित विक्रम भारद्वाज, एएसपी, बीएसएफबी, सीबीआई, मुंबई, प्रकाश कमलप्पा, डिप्टी एसपी, एसीबी, सीबीआई, कोचीन,  के.मधुसूदनन, डिप्टी एसपी, एसीबी, सीबीआई, विशाखापत्तनम, अजय कुमार, डिप्टी एसपी, सी एंड सी, नीति प्रभाग, सीबीआई, नई दिल्ली, आकांशा गुप्ता, पुलिस उपाधीक्षक, सीबीआई अकादमी, गाजियाबाद, बलविंदर सिंह, इंस्पेक्टर, एससीबी, सीबीआई, चंडीगढ़ को पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा।

Read More उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को सीबीआई ने भेजा समन... अवैध माइनिंग केस में पूछताछ के लिए बुलाया

वहीं चित्ती बाबू एन, इंस्पेक्टर, एसीबी, सीबीआई, हैदराबाद, मनोज कुमार, इंस्पेक्टर, सीबीआई (मुख्यालय), नई दिल्ली,  राहुल कुमार, इंस्पेक्टर, ईओबी, सीबीआई, कोलकाता,  राजीव शर्मा, इंस्पेक्टर, सीबीआई (मुख्यालय), नई दिल्ली, एस.नंद कुमार, एएसआई, एसयू, सीबीआई, चेन्नई, सुरेश प्रसाद शुक्ला, हेड कांस्टेबल, एसीबी, सीबीआई, जबलपुर,राजेश कुमार, हेड कांस्टेबल, सीबीआई (मुख्यालय), नई दिल्ली, ओम प्रकाश दलौत्रा, हेड कांस्टेबल, एसीबी, सीबीआई, जम्मू, रणधीर सिंह, हेड कांस्टेबल, एसीबी, सीबीआई, जयपुर, पवन कुमार, कांस्टेबल, एससी-I, सीबीआई, नई दिल्ली, तेजपाल सिंह, कांस्टेबल, नीति प्रभाग, सीबीआई, नई दिल्ली, अतुल सरीन, अपराध सहायक, नीति प्रभाग, सीबीआई, नई दिल्ली और सुब्रत मोहंती, आशुलिपिक-द्वितीय, एसीबी, सीबीआई, भुवनेश्वर को भी पुलिस मैडल से सम्मानित किया जायेगा।

Read More CBI की यूको बैंक में 820 करोड़ IMPS लेनदेन मामले में बड़ी कार्रवाई... 67 लोकेशन पर रेड

Post Comment

Comment List

Advertisement

Sabri Human Welfare Foundation

Join Us on Social Media

Latest News

नई दिल्ली: ऑनलाइन जुए और सट्टेबाजी; प्रभावशाली कानून बनाने की तैयारी नई दिल्ली: ऑनलाइन जुए और सट्टेबाजी; प्रभावशाली कानून बनाने की तैयारी
केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना तकनीक मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि ऑनलाइन जुए और सट्टेबाजी पर अंकुश लगाने के...
मुंबई: 23 मार्च को मनसे पार्टी की नई संरचना सामने आएगी; गुड़ी पड़वा के मौके पर रैली 
मुंबई:  अवैध प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाही; अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ कार्रवाई तेज
दिल्ली : प्रतिस्पर्धा आयोग ने दिल्ली-एनसीआर और मुंबई में एक साथ कई विदेशी मीडिया विज्ञापन कंपनियों के दफ्तरों पर छापेमारी
डंपिंग ग्राउंड में मलमूत्र विसर्जित करने से भड़के ग्रामीण
डोंबिवली जल परिवहन प्रकल्प रो-रो सेवा के जेट्टी निर्माण कार्य का भूमिपूजन संपन्न हुआ
डारलीपुट-पदुआ स्टेशनों के बीच ट्रैक का काम होना है जिसके चलते कई यात्री ट्रेनों का संचालन रद्द किया

Advertisement

Sabri Human Welfare Foundation

Join Us on Social Media