26th January

26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर 31 सीबीआई अधिकारियों को मिलेंगे अवार्ड... इस चर्चित अधिकारी का नाम भी शामिल

26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर 31 सीबीआई अधिकारियों को मिलेंगे अवार्ड...  इस चर्चित अधिकारी का नाम भी शामिल बता दें कि राघवेंद्र ही दिल्ली शराब घोटाले की जांच कर रहे थे और इन्होंने ही मनीष सिसोदिया को जेल पहुंचाया था। इसके साथ ही कोयला घोटाले के मामलों की जांच करने वाले अमित कुमार IPS(CG-98) और प्रेम कुमार गौतम IPS(UP-05) को भी सम्मानित किया जाएगा। बता दें कि राष्ट्रपति हर वर्ष देशभर के पुलिस अधिकारियों को उनकी बहादुरी और सूझबूझ के लिए सम्मानित करती हैं। इसी क्रम में इस बार सीबीआई से जुड़े रहे 31 अधिकारी सम्मानित किए जाएंगे।
Read More...

Advertisement