महाराष्ट्र में हत्या की सनसनीखेज वारदात... लव मैरिज, एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर फिर मर्डर !
Sensational incident of murder in Maharashtra... Love marriage, extra marital affair then murder!
.jpg)
पत्नी ने पति के चरित्र पर सवाल उठाया तो पति ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. तीन साल पहले दोनों ने लव मैरिज की थी. इसके बाद जब पत्नी को पता चला कि पति का किसी दूसरी औरत से अफेयर है तो उसने सवाल किए. इस पर दोनों के बीच झगड़ा हुआ. गुरुवार सुबह भी दोनों में झगड़ा हुआ था.
मुंबई : महाराष्ट्र में पत्नी ने पति के चरित्र पर सवाल उठाया तो पति ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. तीन साल पहले दोनों ने लव मैरिज की थी. इसके बाद जब पत्नी को पता चला कि पति का किसी दूसरी औरत से अफेयर है तो उसने सवाल किए. इस पर दोनों के बीच झगड़ा हुआ. गुरुवार सुबह भी दोनों में झगड़ा हुआ था.
दरअसल, महेश मोपे पत्नी माही मोपे (24) के साथ टिटवाला इलाके में रहता था. वो पडघा में डी-मार्ट के गो-डाउन में जॉब करता था. तीन साल पहले दोनों ने लव मैरिज की थी. इसके बाद जब माही को पता चला कि महेश का किसी दूसरी औरत से अफेयर है तो उसने सवाल किए. इस पर दोनों के बीच झगड़ा हुआ.
गुरुवार सुबह भी दोनों में झगड़ा हुआ. इस दौरान महेश ने गला दबाकर माही की हत्या कर दी. जानकारी मिलते ही टिटवाला पुलिस मौके पर पहुंची. शव का पंचनामा किया. साथ ही पूछताछ शुरू की, जिसमें आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और आगे की जांच कर रही है.
उधर, युवती के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा है कि हमें आशंका है कि दामाद के साथ ही बेटी के सास-ससुर ने मिलकर हत्या की है. दोनों की शादी लव मैरिज हुई थी. माही के सास-ससुर को ये शादी मंजूर नहीं थी. हमारी मांग है कि मामले में जांच करके आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए
Today's E Newspaper
Video
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List