विरार में आदित्य ठाकरे के नेतृत्व में आज बाइक रैली...
Bike rally today under the leadership of Aditya Thackeray in Virar...

इंडिया-महाविकास आघाड़ी में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष की पालघर लोकसभा से उम्मीदवार भारती कामड़ी के प्रचार के लिए बुधवार, ८ मई को शाम ५ बजे से लेकर रात ८ बजे तक बाइक रैली निकाली जाएगी। इस रैली में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता व युवासेनाप्रमुख आदित्य ठाकरे भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे।
वसई : इंडिया-महाविकास आघाड़ी में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष की पालघर लोकसभा से उम्मीदवार भारती कामड़ी के प्रचार के लिए बुधवार, ८ मई को शाम ५ बजे से लेकर रात ८ बजे तक बाइक रैली निकाली जाएगी। इस रैली में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता व युवासेनाप्रमुख आदित्य ठाकरे भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे।
आदित्य ठाकरे के अलावा इस रैली में महाविकास आघाड़ी के नेता, पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी शामिल होंगे। यह बाइक रैली चंदनसार, साईनाथ नाका से शुरू होकर साईबाबा मंदिर से होते हुए हिल पार्क, आर.जे. होटल, मनवेलपाड़ा, नागिनदास पाड़ा, दत्त मंदिर, चार रास्ता, राधाकृष्ण होटल, तुलिंज रोड, तुलिंज नाका से होते हुए संतोष भवन में बाइक रैली का समापन किया जाएगा। रैली के दौरान अण्णासाहेब स्मारक विद्या मंदिर शैक्षणिक संस्थान में एक १० मिनट का कार्यक्रम रखा गया है, जहां आदित्य ठाकरे आम जनता से मुलाकात करेंगे।
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List