बालासाहेब का अपमान बर्दाश्त नहीं - उद्धव ठाकरे
Insult of Balasaheb cannot be tolerated - Uddhav Thackeray
10.jpg)
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नकली संतान वाले बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा, मोदी जी मुझसे लड़िए, मेरे माता-पिता का अपमान बर्दाश्त नहीं करूंगा। आप कहीं भी रहें, आपको आपकी जगह दिखा दूंगा। क्या कहा था आपने, 'बाला साहेब की नकली संतान से मैं पूछ रहा हूं, नकली' ये मेरा अपमान नहीं, मेरे देवता समान, मेरी मां और मेरे बाला साहेब का अपमान है।
मुंबई : महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नकली संतान वाले बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा, मोदी जी मुझसे लड़िए, मेरे माता-पिता का अपमान बर्दाश्त नहीं करूंगा। आप कहीं भी रहें, आपको आपकी जगह दिखा दूंगा। क्या कहा था आपने, 'बाला साहेब की नकली संतान से मैं पूछ रहा हूं, नकली' ये मेरा अपमान नहीं, मेरे देवता समान, मेरी मां और मेरे बाला साहेब का अपमान है।
शिरडी में एक कार्यक्रम के दौरान उद्धव ठाकरे ने कहा कि मातृदेव भवः पितृ देव भवः यह कहने वाला हमारा हिंदुत्व है। आप सिर्फ बालासाहेब मत बोलिए, हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब बोलिए। अगर आप ये नहीं बोल सकते तो महाराष्ट्र दिखा देगा आपको कि हिंदूहृदय सम्राट कैसे कहना है। उन्होंने कहा कि 2014 में मेरे ही हस्ताक्षर लिए थे प्रणब मुखर्जी के पास जाते वक्त, आज नकली संतान कह रहे हैं।
2014 में 2019 में हस्ताक्षर लेते वक्त आपको लाज नहीं लगी। 17 तारीख को मुंबई के शिवाजी पार्क आएंगे। बालासाहेब के स्मारक पर पहुंचेंगे, नाक रगड़ेंगे, स्टेज पर बालासाहेब की यादें रख रोएंगे भी.. यह नकली लोग है। मुझे अगर आप नकली संतान कह रहे होंगे, तो आप भी नकली हैं। मोदी जी आप संस्कारी नहीं होंगे, लेकिन मैं सुसंस्कृत घर से हूं और मुझे इसका अभिमान है
इस दौरान उद्धव ने कहा, 'मेरी इस शिवसेना को नकली कहते हैं, आप बालासाहेब की संतान को नकली कह रहे हैं, आप को मान्य है क्या यह? ठाकरे घराने ने महाराष्ट्र की सेवा की है, आपने साथ छोड़ी, आपने ढकेला, 2014 में लोकसभा चुनाव तक हम आपके साथ थे, 2014 के विधानसभा चुनाव में एकनाथ खडसे ने मुझे फोन कर कहा, उद्धवजी हमारे वरिष्ठों का फोन आया, हमारी यूति टूट चुकी है। हमारा इस्तेमाल कर आपने फेकने का प्रयास किया. 2014, 2019 में किया। 2019 में लोकसभा चुनाव जीते। आपको निष्ठा के साथ प्रधानमंत्री पद तक पहुंचाया।
Today's E Newspaper
Video
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List