डोंबिवली के एमआईडीसी में स्थित केमिकल कंपनी में लगी भीषण आग... कई किलोमीटर से दिख रहा धुएं का गुबार
A huge fire broke out in a chemical company located in MIDC, Dombivali... Smoke is visible from several kilometers away

डोंबिवली फायर कंट्रोल के अनुसार, घनी आबादी वाले आवासीय इलाकों से घिरा महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी) परिसर फेज II में इंडो एमाइंस लिमिटेड में सुबह करीब 10 बजे आग लग गई. अधिकारी ने कहा, "सूचना मिलते ही तुरंत कम से कम सात दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजकर आग बुझाने के काम में लगाया गया. साथ ही मेडिकल टीमों को भी घटनास्थल पर भेजा गया है.
ठाणे : डोंबिवली शहर में एमआईडीसी में स्थित एक पब्लिक लिमिटेड केमिकल कंपनी में बुधवार को जोरदार धमाके के बाद भीषण आग लग गई. पिछले तीन हफ्ते में यह दूसरी ऐसी घटना है. डोंबिवली फायर ब्रिगेड कंट्रोल के अनुसार, किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है, लेकिन कई टीमें आग बुझाने के काम में लगी हुई हैं.
डोंबिवली फायर कंट्रोल के अनुसार, घनी आबादी वाले आवासीय इलाकों से घिरा महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी) परिसर फेज II में इंडो एमाइंस लिमिटेड में सुबह करीब 10 बजे आग लग गई. अधिकारी ने कहा, "सूचना मिलते ही तुरंत कम से कम सात दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजकर आग बुझाने के काम में लगाया गया. साथ ही मेडिकल टीमों को भी घटनास्थल पर भेजा गया है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कम से कम दो बड़े धमाके हुए और उसके बाद भीषण आग लग गई. घने काले धुएं का गुबार कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दिया. बता दें कि 23 मई को अमुदन केमिकल्स प्राइवेट लिमिटेड में कई धमाके हुए थे. इस घटना में एक दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी और 60 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. इंडो एमाइंस लिमिटेड इसी घटनास्थल से 300 मीटर की दूरी पर स्थित है.
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List