CM शिंदे के करीबी शिवसेना MP को जान से मारने की धमकी... गुमनाम खत से मचा हड़कंप,टेंशन में पुलिस
Death threat to Shiv Sena MP close to CM Shinde... Anonymous letter causes commotion, police in tension
महाराष्ट्र के औरंगाबाद संसदीय सीट से शिवसेना के नवनिर्वाचित सांसद सांदीपन राव भुमरे को जान से मारने की धमकी वाला एक गुमनाम खत मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी और कहा कि मामले की छानबीन तेजी से की जा रही है।
औरंगाबाद : सांसद, संदीपनरान भुमरे, धमकी भरा खत, पुलिस महकमे में हड़कंप, शिवसेना सांसद को जान से मारने की धमकी धमकी वाला एक गुमनाम खत पुलिस को प्राप्त हुआ है। सांसद चुने जाने से पहले भुमरे महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार में रोजगार गारंटी और बागवानी मंत्री रह चुके हैं। वह 1995, 1999, 2004, 2014 और 2019 में विधानसभा के लिए चुने गए थे।
महाराष्ट्र के औरंगाबाद संसदीय सीट से शिवसेना के नवनिर्वाचित सांसद सांदीपन राव भुमरे को जान से मारने की धमकी वाला एक गुमनाम खत मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी और कहा कि मामले की छानबीन तेजी से की जा रही है।
उन्होंने बताया कि यह पत्र कुछ दिन पहले महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के कार्यालय को मिला था। भुमरे हाल ही में संपन्न आम चुनाव में औरंगाबाद निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा सदस्य चुने गए हैं। औरंगाबाद के पुलिस अधीक्षक मनीष कलवानिया ने कहा कि पत्र संबंधित पुलिस थाने को भेज दिया गया है और जांच जारी है।
इस बीच भुमरे ने संवाददाताओं से कहा कि कोई भी गुमनाम रूप से धमकी दे सकता है और पत्र लिखने वाले को अपनी पहचान उजागर करनी चाहिए। शिवसेना नेता ने कहा,मैं धमकियों से नहीं डरता।
Comment List