घाटकोपर में होर्डिंग लगाने के लिए किसे दी गई थी 46 लाख की रिश्वत ? भाजपा नेता ने डिप्टी CM से की कार्रवाई की मांग !
Who was given a bribe of 46 lakhs to put up hoardings in Ghatkopar? BJP leader demanded action from Deputy CM!
घाटकोपर इलाके में होर्डिंग गिरने से 17 लोगों की जान चली गई थी। इस होर्डिंग हादसे की जांच अभी तक जारी है। जांच के बीच कई अहम खुलासे भी हो रहे हैं। इस बीच, भारतीय जनता पार्टी के नेता किरीट सोमैया ने रविवार को होर्डिंग हादसे में बड़ा आरोप लगाया है।
मुंबई : घाटकोपर इलाके में होर्डिंग गिरने से 17 लोगों की जान चली गई थी। इस होर्डिंग हादसे की जांच अभी तक जारी है। जांच के बीच कई अहम खुलासे भी हो रहे हैं। इस बीच, भारतीय जनता पार्टी के नेता किरीट सोमैया ने रविवार को होर्डिंग हादसे में बड़ा आरोप लगाया है।
भाजपा नेता किरीट सोमैया ने आरोप लगाया कि विज्ञापन कंपनी के डायरेक्टर भावेश भिंडे ने तत्कालीन राजकीय रेलवे पुलिस आयुक्त कैसर खालिद की पत्नी की कंपनी को 46 लाख रुपए की घूस दी थी। उन्होंने वह होर्डिंग लगाने की अनुमति दी थी, जो पिछले मई के महीने में गिर गई थी।
मनपा और पुलिस को अवैध होर्डिंग लगाने के लिए दिए गए 5 करोड़ बीजेपी नेता सोमैया ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ये गंभीर आरोप लगाए हैं। सोमैया ने दावा किया कि इगो मीडिया प्राइवेट लिमिटेड ने मुंबई के घाटकोपर और दादर इलाकों में दो दर्जन अवैध होर्डिंग लगाने के लिए विभिन्न रेलवे पुलिस और बृहन्मुंबई महानगरपालिका के अधिकारियों को पांच करोड़ रुपये दिए थे।
इसके साथ ही पूर्व भाजपा सांसद ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को एक पत्र लिखकर उनसे तत्कालीन राजकीय पुलिस आयुक्त कैसर खालिद को घाटकोपर होर्डिंग घोटाले के लिए निलंबित करने की मांग की है।
Comment List