भायखला में एंबुलेंस का अवैध इस्तेमाल करने वाले ड्राइवर पर FIR दर्ज...
FIR registered against driver who illegally used ambulance in Byculla...

भायखला पुलिस ने बिना किसी वजह के एबुलेंस का सायरन बजाने के मामले में एफआईआर दर्ज किया है। पुलिस ने जब एबुलेंस को रुकाया तब उसमें न तो कोई मरीज था न ही उसे किसी कॉल पर जाना था। इस वजह से लापरवाही से वाहन चलाने को लेकर उसपर एफआईआर दर्ज किया गया है।
मुंबई : भायखला पुलिस ने बिना किसी वजह के एबुलेंस का सायरन बजाने के मामले में एफआईआर दर्ज किया है। पुलिस ने जब एबुलेंस को रुकाया तब उसमें न तो कोई मरीज था न ही उसे किसी कॉल पर जाना था। इस वजह से लापरवाही से वाहन चलाने को लेकर उसपर एफआईआर दर्ज किया गया है।
पुलिस ने मामले में केंद्रीय मोटर वेहिकल एक्ट की धारा के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है। मामले में पुलिस ने अली हुसैन अब्बास इलेक्ट्रिकवाला के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। सीनियर इंस्पेक्टर मंजुसा परब ने जानकारी दी कि मामले में ड्राइवर को 41 (अ) की नोटिस देकर छोड़ दिया गया है।
दरअसल बुधवार को मोहर्रम मनाया जा रहा था ऐसे में सड़कों पर भारी मात्रा में लोगों की गर्दी रहती है। जुलूस निकाले जाते हैं। रात को लगभग 8 बजे भायखला स्थित महाराणा प्रताप चौक से अफजल होटल की ओर एक एंबुलेंस जा रही थी, जिसका सायरन बज रहा था।
Today's E Newspaper
Video
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List