नागपुर/ मेडिकल-मेयो में अब तक 90 मरीजों की मौत... प्राइवेट ओपीडी बंद होने से भटकते रहे मरीज

Nagpur/ Medical- 90 patients have died in Mayo so far... Patients kept wandering due to closure of private OPD

नागपुर/ मेडिकल-मेयो में अब तक 90 मरीजों की मौत...  प्राइवेट ओपीडी बंद होने से भटकते रहे मरीज

ओपीडी के सामने प्रदर्शन कर अपना विरोध भी प्रकट किया। अब डॉक्टरों की हड़ताल गंभीर स्थिति में पहुंच रही है। सेंट्रल मार्ड पुख्ता सुरक्षा इंतजाम सहित अन्य मांगें कर रहा है। अब तक सेंट्रल मार्ड के साथ वैद्यकीय आयुक्त, सचिव और संचालक के साथ 2-3 दौर की बैठकें भी हुईं लेकिन सरकार लिखित आश्वासन देने को तैयार नहीं है। दोनों के बीच संघर्ष की वजह से आम जनता को परेशान होना पड़ रहा है। बीमारियों के सीजन में मरीजों को बिना इलाज के ही लौटने जैसी नौबत आ गई है।

नागपुर : निवासी डॉक्टरों की हड़ताल के पांचवें दिन भी सरकार द्वारा मांगों को लेकर कोई हल नहीं निकाला गया। सरकार भी अपनी जिद पर अड़ी हुई है। निवासी डॉक्टरों के साथ ही इंटर्न, बांडेड डॉक्टर भी कामबंद आंदोलन में शामिल हो गये हैं। वार्डों में मरीजों के बुरे हाल हो रहे हैं। ओपीडी में लंबी कतार लग रही है। इतना ही नहीं शनिवार को प्राइवेट अस्पतालों की ओपीडी से डॉक्टर नदारद रहे। पिछले पांच दिनों के भीतर मेडिकल और मेयो में 90 मरीजों की मौत हुई है। डॉक्टरों ने दिनभर आंदोलन किया।

ओपीडी के सामने प्रदर्शन कर अपना विरोध भी प्रकट किया। अब डॉक्टरों की हड़ताल गंभीर स्थिति में पहुंच रही है। सेंट्रल मार्ड पुख्ता सुरक्षा इंतजाम सहित अन्य मांगें कर रहा है। अब तक सेंट्रल मार्ड के साथ वैद्यकीय आयुक्त, सचिव और संचालक के साथ 2-3 दौर की बैठकें भी हुईं लेकिन सरकार लिखित आश्वासन देने को तैयार नहीं है। दोनों के बीच संघर्ष की वजह से आम जनता को परेशान होना पड़ रहा है। बीमारियों के सीजन में मरीजों को बिना इलाज के ही लौटने जैसी नौबत आ गई है।

हालांकि अब तक इमरजेंसी सेवा जारी है। इस वजह से गंभीर मरीजों सहित आईसीयू में भर्ती मरीजों का योग्य उपचार हो रहा है लेकिन नियोजित ऑपरेशन रद्द किये जाने से मरीजों की प्रतीक्षा बढ़ गई है। वार्ड में भर्ती मरीजों को हड़ताल खत्म होने का इंतजार है। मंगलवार से लेकर शनिवार की दोपहर 2 बजे तक मेडिकल में 64 मरीजों की मौत हुई है। वहीं, मेयो में 24 मरीजों ने दम तोड़ा है। अस्पताल प्रशासन की ओर से बताया गया कि मरीजों की मौत के लिए हड़ताल जिम्मेदार नहीं है। कुछ मरीज गंभीर थे और कुछ की बीमारी व वृद्धावस्था के चलते मौत हुई है।

आईएमए की ओर से चौबीस घंटे ओपीडी बंद की घोषणा की गई थी। इसका असर भी देखने को मिला। शनिवार को अनेक अस्पतालों सहित प्राइवेट क्लीनिक बंद रहे। केवल आईएमए ही नहीं बल्कि आयुर्वेद, यूनानी और होमियोपैथ डॉक्टरों ने भी ओपीडी बंद रखी। हालांकि, इमरजेंसी शुरू थी लेकिन नियमित जांच कराने वाले मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

एम्स के निवासी डॉक्टर भी हड़ताल में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। डॉक्टरों ने रक्तदान कर सामाजिक दायित्व का निर्वाह किया। हालांकि, इमरजेंसी सेवा जारी है लेकिन ओपीडी सहित वार्डों में डॉक्टर नहीं दिखाई दे रहे हैं। यहां दूर-दूर से मरीज आते हैं लेकिन डॉक्टरों की हड़ताल की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एम्स में भी लगभग स्वास्थ्य सेवा लड़खड़ा गई है।

इस बीच महाराष्ट्र मेडिकल टिचर्स एसोसिएशन की ओर से भी मेडिकल में विरोध प्रदर्शन किया गया। सभी प्राध्यापकों ने काली फीता लगाकर काम किया। वहीं, डीन भी काली फीता लगाकर कार्यालय में पहुंचे। डीन कार्यालय के सामने प्राध्यापकों ने नारेबाजी करते हुए निवासी डॉक्टरों का समर्थन किया।

शनिवार को सेंट्रल मार्ड के पदाधिाकरियों ने सिटी पहुंचे उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से उनके निवास में जाकर मुलाकात की। पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंपते हुए केंद्र सरकार तक उनकी मांगें पहुंचाने और समस्या के निराकरण के लिए सहयोग की मांग की। उन्होंने बताया कि निवासी डॉक्टरों को चौबीस घंटे सेवा देते हुए अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। यही वजह है कि उनकी सुरक्षा बेहद जरूरी है। इतना ही नहीं महिला डॉक्टरों ने फडणवीस को राखी बांधकर सुरक्षा की गारंटी लेने और कोलकाता प्रकरण के दोषियों को फांसी की सजा दिलाने में मदद करने की भी मांग की।

Read More लातूर में बांग्लादेशी जन्म प्रमाणपत्रों से संबंधित घोटाले का पता चला; 9 व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई

Post Comment

Comment List

Advertisement

Sabri Human Welfare Foundation

Join Us on Social Media

Latest News

नई दिल्ली: ऑनलाइन जुए और सट्टेबाजी; प्रभावशाली कानून बनाने की तैयारी नई दिल्ली: ऑनलाइन जुए और सट्टेबाजी; प्रभावशाली कानून बनाने की तैयारी
केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना तकनीक मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि ऑनलाइन जुए और सट्टेबाजी पर अंकुश लगाने के...
मुंबई: 23 मार्च को मनसे पार्टी की नई संरचना सामने आएगी; गुड़ी पड़वा के मौके पर रैली 
मुंबई:  अवैध प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाही; अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ कार्रवाई तेज
दिल्ली : प्रतिस्पर्धा आयोग ने दिल्ली-एनसीआर और मुंबई में एक साथ कई विदेशी मीडिया विज्ञापन कंपनियों के दफ्तरों पर छापेमारी
डंपिंग ग्राउंड में मलमूत्र विसर्जित करने से भड़के ग्रामीण
डोंबिवली जल परिवहन प्रकल्प रो-रो सेवा के जेट्टी निर्माण कार्य का भूमिपूजन संपन्न हुआ
डारलीपुट-पदुआ स्टेशनों के बीच ट्रैक का काम होना है जिसके चलते कई यात्री ट्रेनों का संचालन रद्द किया

Advertisement

Sabri Human Welfare Foundation

Join Us on Social Media