मुंबई के गोरेगांव इलाके में सड़क दुर्घटना में तीन की मृत्यु... खंभे से टकराकर चली गई जान
Three people died in a road accident in Goregaon area of Mumbai... they died after hitting a pole

आरे पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना शुक्रवार और शनिवार रात को हुई है। जब एक ही मोटर सायकिल पर सवार होकर राधेश्याम डावन्दे (34), विवेक राजभर (24) और रितेश सालवे जा रहे थे। वे पवई से गोरेगांव की तरफ मोटरसाइकिल से जा रहे थे। तभी पिकनिक पॉइंट की तरफ बिट चौकी के पास उनकी मोटरसाइकिल बिजली के खंभे से टकरा गई।
मुंबई : मुंबई के गोरेगांव इलाके में एक सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। तीनों लोग एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे थे। तभी मोड़ पर अचानक एक खंभा आया जिसमें वो टकरा गए। पुलिस उन्हें अस्प्ताल में ले गई जहां दो लोगों को भर्ती पूर्व मृत घोषित कर दिया और एक युवक की मृत्यु इलाज के दौरान हो गई।
आरे पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना शुक्रवार और शनिवार रात को हुई है। जब एक ही मोटर सायकिल पर सवार होकर राधेश्याम डावन्दे (34), विवेक राजभर (24) और रितेश सालवे जा रहे थे। वे पवई से गोरेगांव की तरफ मोटरसाइकिल से जा रहे थे। तभी पिकनिक पॉइंट की तरफ बिट चौकी के पास उनकी मोटरसाइकिल बिजली के खंभे से टकरा गई।
तीनों वहीं गिर पड़े और गंभीर रूप से गायाल हो गए। मामले कि जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को अस्प्ताल पहुंचाया गया। डॉक्टर ने डावन्दे और राजभर को भर्ती पूर्व मृत घोषित कर दिया। सालवे की छाती में दर्द था इसलिए उसका इलाज किया जा रहा था। लेकिन उसकी मृत्यु हो गई। मामले में पुलिस में एडीआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि जिस तरीके से एक्सीडेंट हुआ है, उसकी जांच सीसीटीवी आदि के माध्यम से की जा रही है।
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News
.jpg)
Comment List