नागपुर : मसाज और स्पा की आड़ में के नाम पर चल रहा था देह व्यापार... महिला गिरफ्तार
Nagpur: Prostitution was going on under the guise of massage and spa... woman arrested
पुलिस को जानकारी मिली थी कि मेहाड़िया चौक पर स्थित ट्रू रिलैक्स फैमिली सलून व स्पा सेंटर में देह व्यवसाय चल रहा है। खबर के आधार पर पुलिस दस्ते ने पंटर ग्राहक भेजकर सौदा तय किया। इशारा मिलते ही जाल बिछाकर बैठे दल ने छापा मार दिया। स्पा के नाम पर सलून में अलग-अलग कंपार्टमेंट बनाए गए थे। यहां ग्राहकों को प्रलोभन देकर देह व्यवसाय किया जा रहा था। जांच करने पर 5 युवतियां मिलीं। जिन्हें पैसों को लालच देकर देह व्यवसाय की दल-दल में झोंका गया था।
नागपुर : धंतोली के मेहाड़िया चौक पर मसाज और स्पा की आड़ में चल रहे देह व्यापार पर क्राइम ब्रांच की सामाजिक सुरक्षा साखा (एसएसबी) ने छापा मारा। 5 पीड़िताओं को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया और रैकेट चलाने वाली महिला को गिरफ्तार किया। पकड़ी गई महिला मानवसेवानगर, सेमिनरी हिल्स निवासी प्रेमलता उर्फ प्रीति उर्फ डॉली सुभाष चिंचुलकर (38) बताई गई।
पुलिस को जानकारी मिली थी कि मेहाड़िया चौक पर स्थित ट्रू रिलैक्स फैमिली सलून व स्पा सेंटर में देह व्यवसाय चल रहा है। खबर के आधार पर पुलिस दस्ते ने पंटर ग्राहक भेजकर सौदा तय किया। इशारा मिलते ही जाल बिछाकर बैठे दल ने छापा मार दिया। स्पा के नाम पर सलून में अलग-अलग कंपार्टमेंट बनाए गए थे। यहां ग्राहकों को प्रलोभन देकर देह व्यवसाय किया जा रहा था। जांच करने पर 5 युवतियां मिलीं। जिन्हें पैसों को लालच देकर देह व्यवसाय की दल-दल में झोंका गया था।
पुलिस ने पीड़िताओं के बयान दर्ज कर डॉली के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। जानकारी मिली है कि वह लंबे समय से इस काम में सक्रिय है। मोबाइल फोन और ग्राहक से लिए हुए 3,500 रुपये पुलिस ने जब्त किए है। डीसीपी राहुल माकणीकर और एसीपी अभिजीत पाटिल के मार्गदर्शन में एसएसबी की प्रभारी इंस्पेक्टर कविता ईसारकर, हेड कांस्टेबल सचिन बढ़िये, अजय पौनीकर, शेषराव राऊत, समीर शेख, अश्विन मांगे, नितिन वासने, कुणाल मसराम, आरती चौहान और पूनम शेंडे ने कार्रवाई को अंजाम दिया।
Comment List