Gulf Coast
Maharashtra 

खाड़ी तटीय सड़क परियोजना की लागत दोगुनी, २,६७४ करोड़ रुपए पहुंचा खर्च...

खाड़ी तटीय सड़क परियोजना की लागत दोगुनी, २,६७४ करोड़ रुपए पहुंचा खर्च... बालकुम-गायमुख के बीच १३.१४ किलोमीटर लंबी ठाणे खाड़ी तटीय सड़क परियोजना के प्रस्ताव को साल २०२१ में एमएमआरडीए की १५१वीं बैठक में मंजूरी दे दी गई थी। उस समय इस परियोजना की लागत १,३१६.१८ करोड़ रुपए आंकी गई थी। लेकिन अब परियोजना प्रबंधन सलाहकार द्वारा योजना प्रस्तुत करने के बाद लागत सीधे दोगुनी हो गई है। बालकुम-गायमुख ठाणे खाड़ी तटीय सड़क परियोजना की दूरी १३.१४ किमी तक है, जिसमें कुल छह लेन बनाया जाएगा।
Read More...

Advertisement