Urfi bashed Vivek

विवेक अग्निहोत्री के 'कॉस्ट्यूम स्लेव्स' वाले कमेंट पर भड़की उर्फी जावेद, निर्देशक को पढ़ाया फैशन का पाठ

विवेक अग्निहोत्री के 'कॉस्ट्यूम स्लेव्स' वाले कमेंट पर भड़की उर्फी जावेद, निर्देशक को पढ़ाया फैशन का पाठ विवेक अग्निहोत्री ने हाल ही में कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या राय बच्चन की ड्रेस में मदद करने वाले 'कॉस्टयूम स्लेव्स' की आलोचना की थी। विवेक अग्निहोत्री द्वारा ऐश्वर्या राय बच्चन के फैशन सेंस और ड्रेस में अभिनेत्री की मदद करने वालों को सुनाई गई खरी खोटी पर अब उर्फी जावेद को गुस्सा आ गया है। अपने बोल्ड और अजीब फैशन सेंस के लिए जानी जाने वाली उर्फी जावेद ने फिल्म निर्माता के कमेंट पर भड़कते हुए उनकी खूब आलोचना की और उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर सुनाया।
Read More...

Advertisement